TOC NEWS
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक मैसेंजर मार्च के आखिर से कई स्मार्टफोन में बंद हो सकता है. कंपनी ने पुराने वर्जन के ऐप से सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है.
कंपनी के मुताबिक जिन स्मार्टफोन्स में पुराने वर्जन का मैसेंजर ऐप है उनमें सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. इसके तहत v55 फेसबुक और v10 मैसेंजर में भी सपोर्ट नहीं मिलेगा. सपोर्ट न मिलने का मतलब मैसेंजर से से मैसेज नहीं कर पाएंगे और यह बंद हो जाएगा. हालांकि लेटेस्ट iPhone और Android स्मार्टफोन यूजर्स को परेशान होने की जरुरत नहीं है . हालांकि जिन यूजर्स के पास Windows Phone 8.1 या उससे पुराना वर्जन है तो इनमें भी फेसबुक ऐप का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा.
No comments:
Post a Comment