TOC NEWS
आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि आज के समय में अच्छी से अच्छी और बुरी से बुरी चीजें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। व्हाट्सएप पर धड़ल्ले से न्यूड फोटो भी भेजी जा रही हैं। केवल यही नहीं यह फोटो हर उम्र के लोग आपस में एक-दूसरे को शेयर करते हैं। अभी हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस के एक इंस्पेक्टर को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उसने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में न्यूड तस्वीरें भेज दी। वह अपने नए सिपाहियों को यह बताना चाहता था कि अच्छी काया ऐसी होती है।
चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने डीजीपी के साथ-साथ कई अन्य अधिकारियों के व्यक्तिगत व्हाट्सएप ग्रुप में न्यूड फोटो भेज दी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ग्रुप में पुरुषों के अलावा कुछ महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल थीं। यह न्यूड मैसेज 2 महिला डीएसपी और 5 महिला इंस्पेक्टर को भी चला गया था। इस ग्रुप में कुछ एसएचओ और इंस्पेक्टर भी शामिल थे।
जैसे ही दलबीर सिंह ने व्हाट्सएप ग्रुप पर न्यूड तस्वीरें भेजी, तस्वीरें देखते ही एसपी रोशन लाल ने दलबीर से पूछा की ऐसी न्यूड फोटो यहां क्यों भेज रहे हो। यह सुनकर दलबीर सहम गया और जवाब ही नहीं दिया, लेकिन ग्रुप में जुड़े हुए लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। सभी अपने-अपने तरह से प्रतिक्रिया दे रहे थे।
महिला अधिकारियों ने इस फोटो को देखकर इस पर ऐतराज जताया और इसे वल्गैरिटी एक्ट बता रही हैं। सूत्रों के हवाले से यह बात पता चली है कि कुछ महिला अधिकारी उस इंस्पेक्टर पर कानूनी कार्रवाई करने के बारे में सोच रही हैं। उनका मानना है कि इस न्यूड फोटो को देखने के बाद उन्हें कई तरह की मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ा है। आपको बता दें यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले मोहाली के एक पुलिस अधिकारी ने भी व्हाट्सएप ग्रुप पर ऐसी ही आपत्तिजनक फोटो शेयर की थी।
No comments:
Post a Comment