TOC NEWS
नरसिंहपुर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग में नवनियुक्त विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने आज पदभार ग्रहण किया। निवृमान विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर शर्मा ने आज प्रो. राजपूत को विभागाध्यक्ष का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर प्रो. राजपूत को विभागीय परिवार ने बधाईयाँ दीं। प्रो. राजपूत ने कहा कि विषय और विश्वविद्यालय के विकास हेतु अपने दायित्व निर्वाह के लिए सभी के सहयोग और शुभकामनाओं से हर संभव प्रयासरत् रहूँगा।
इसे भी पढ़ें :- कलेक्टर डॉ. आरआर भोंसले ने हरी झंडी दिखाकर नर्मदा सेवा यात्रा का संदेश जन- जन तक पहुंचाने प्रचार रथ रवाना किये
उल्लेखनीय है कि प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत वर्तमान में सागर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर समाजशास्त्र के पद पर कार्यरत् हैं। प्रो. राजपूत विश्वविद्यालय के न्यूज लेटर के संपादक भी हैं और विश्वविद्यालय के मीडिया अधिकारी का दायित्व भी निर्वाह कर रहे हैं। साथ ही कौशल विकास केन्द्र के समन्वयक हैं और मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र में प्रभारी निर्देशक भी हैं। डॉ. राजपूत भारतीय लोकप्रशासन संस्थान, नई दिल्ली, भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसियेशन, कोलकाता, भारतीय अपराध विज्ञान सोसायटी, चेन्नई, भारतीय समाज शास्त्र समिति, नई दिल्ली, भारतीय विक्टीमोलॉजी सोसायटी, चेन्नई जैसे अनेक अकादमिक संस्थाओं के आजीवन सदस्य हैं।
इसे भी पढ़ें :- रोटावायरस टीकाकरण का कलेक्टर ने किया शुभारंभ बच्चों में रोटावायरस से होने वाले दस्त की होगी रोकथाम
डॉ. राजपूत देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में बोर्ड ऑफ स्टडीज एवं आर.डी.सी. जैसे समितियों में विषय विशेषज्ञ के रूप में भी जुड़े हुए हैं।
नरसिंहपुर निवासी श्री कैलाश सिंह राजपूत के पुत्र प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत की यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव की बात है।
नरसिंहपुर निवासी श्री कैलाश सिंह राजपूत के पुत्र प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत की यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव की बात है।
No comments:
Post a Comment