TOC NEWS
नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सदन में आवाज उठाई। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जया बच्चन ने चुप्पी तोड़ ही दी, जया बच्चन ने आक्रामक रूख अपनाते हुए कहा कि महिलाओं के संरक्षण के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गायों की सुरक्षा में लगी है जबकि महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है। कहा कि बीजेपी सिर्फ गायों को बचा रही है लेकिन महिलाओं को नहीं।
Must take steps for protection of women aggressively. You are protecting cows but atrocities being commited on women-Jaya Bachchan, SP in RS pic.twitter.com/ES3sx5AHhW
— ANI (@ANI_news) April 12, 2017
BJP keen on protecting cows but not women: Jaya Bachchan https://t.co/Fbtd12Su5opic.twitter.com/dsLNscmWMz
— ANI Digital (@ani_digital) April 12, 2017
अक्सर जया इस तरह के मुद्दों को सदन में उठाती रहती है और अपनी इसी अदा से वो जानी जाती है। इस मुद्दे को उठाते समय कई सांसदों ने उनका समर्थन कर टेबल को थपथपाया। बताते चलें कि आजकल गायों को ले जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कई गाय रक्षकों ने तो कई लोगों पर हमले भी किए है। हाल ही में एक मामला सामने आया था जिसमें अलवर में एक गाड़ी ड्राइवर को गाय को लेजाते हुए खूब पीटा और उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment