TOC NEWS // TIMES OF CRIME
बीजेपी के लिए आई बुरी खबर, कांग्रेस में गए पार्टी के 6 पार्षद
जहां एकतरफ कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, वहीं पंजाब में कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर है.
नई दिल्ली: जहां एक तरफ कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, वहीं पंजाब में कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर है. मंगलवार का दिन पंजाब की राजनीति में उठापटक भरा रहा. पंजाब के सरहिंद-फतेहगढ़ साहिब नगर निगम के छह पार्षदों ने मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया. छह पार्षदों में से पांच शिअद-भाजपा गठबंधन और एक निर्दलीय है..
इन पार्षदों ने स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत सिंह नागरा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया.. सिद्धू और नागरा ने भाजपा के अशोक सूद (पूर्व नगर निगम अध्यक्ष),नरिंद्र कुमार प्रिंस( वरिष्ठ उपाध्यक्ष), जगजीत सिंह कोकी, पवन कालरा और शिअद के सुरजीत कुमार तथा निर्दलीय अमरदीप सिंह बेनीपाल का स्वागत किया..
विकास कार्य रोकने व तानाशाही रवैये से आहत होकर ये पार्षद कांग्रेस में शामिल हुए हैं. छह पार्षदों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद नगर कौंसिल में प्रधानगी पद को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई है..
ये पार्षद हुए कांग्रेस में शामिल.
अमरदीप सिंह बैनीपाल - आजाद.
जगजीत सिंह कौकी - बीजेपी.
अशोक सूद - बीजेपी
नरेंद्र कुमार - बीजेपी
पवन कालड़ा - बीजेपी
सुरजीत कुमार - बीजेपी
No comments:
Post a Comment