TOC NEWS // TIMES OF CRIME
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारक पुर इलाके में पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विनोद उर्फ बिन्नी (34) के रूप में की गई, जिसने एक साल पहले ही संगम विहार इलाके में संतोषी (40) से शादी की थी।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी पत्नी को किसी युवक के साथ गलत काम करते हुए देख लिया था और बदला लेने के लिए उसने पत्नी की हत्या कर दी। दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त ईर सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार शाम त्यागराज स्टेडियम के बाहर खून से लथपथ महिला पड़ी होने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छानबीन में पता चला कि संतोषी पर पांच बार चाकू से हमला किया गया,
जिसके बाद पुलिस ने एसीपी डिफेंस कॉलोनी जगदीश यादव की देखरेख में एसएचओ कोटला मुबारकपुर वीकेपीएस यादव की टीम का गठन कर दिया और एसआई रवि यादव, राज कुमार और एएसआई राजेश शर्मा की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को छानबीन में मौका-ए-वारदात पर खून से सना चाकू बरामद कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक संतोषी शादी सात साल पहले रामबाबू नाम के युवक से हुई थी, लेकिन कुछ दिन में बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद पिछले साल ही संतोषी ने विनोद से शादी कर ली। जब पुलिस विनोद से पूछताछ के लिए पहुंची, तो वह अपने घर से फरार था।
इसके बाद पुलिस को उसके पति पर संदेह हो गया। पुलिस की टीम ने मंगलवार को आरोपी को हिरासत में लेकर कर सख्ती से पूछताछ की तो पति ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी को किसी अन्य युवक के साथ गलत काम करते देख लिया था और तभी से वह बदला लेने की फिराक में था।
सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ आईएनए बाजार आया और पत्नी को शराब पिलाकर त्यागराज स्टेडियम के बाहर उसपर चाकू से हमला कर दिया। संतोषी जब तक जीवित रही आरोपी वहीं खड़ा रहा और उसकी मौत होते ही वह मुंडका में अपने भाई के घर भाग गया।
No comments:
Post a Comment