इन दिनों एक खबर तेजी से फेल रही है की भारतीय रिज़र्व बैंक यानि आर बी आई ने तीन सो पचास रूपये का नोट जारी किआ है।सोशल मीडिया में तीन सो पचास रूपये के नोट की फोटो भी शेयर की जा रही है।
सोशल मीडिया में ये खबर तेजी से फेल रही है की आर बी आई ने तीन सो पचास रूपये का नोट जारी कर दिया है,हालांकि यह तस्वीर जाली है मतलब फर्जी तरीके से बनाई गयी है,मगर अभी तक यह पता नहीं चला है की इसे किसने बनाया है और यह सोशल मीडिया में कैसे पहुंची।
इसके बाबजूद जिसके पास भी ये मैसेज आरहा है बिना इसकी सचाई को जाने इस तस्वीर और मैसेज को आगे फ़ावर्ड कर रहा है। यदि आपके पास भी ऐसा सन्देश आता है तो सावधान रहे की नाटो की यह तस्वीर सच्ची नहीं है और न ही ये खबर सत्यापित है।
आर बी आई ने जल्दी में ही दो सो और दो हज़ार का नया नोट जारी किआ है इसके अलावा पहले से मोजूद बीस,दस और पचास के नोट को दोवारा डिज़ाइन कर उन्हें दोवारा जारी किआ गया है।
आर बी आई ने अभी तक तीन सो पचास के नोट को जारी करने के बारे में कोई आदिकारीर घोसणा नहीं की है|
No comments:
Post a Comment