TOC NEWS
नई दिल्लीः आयकर विभाग ने दिल्ली साउथ एक्सटेंशन में गुटखा कारोबारी और बिल्डर के ठिकानों पर छापा मारा है। इस छापेमारी में गहने समेत 20 करोड़ रूपए जब्त किए गए हैं। मिली जानकारी के मुकाबिक, इस छापेमारी से आयकर विभाग ने कुल मिलाकर 61 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
करोड़ों के नोटों की गड्डियां देख खुद अधिकारियों के होश उड़ गए। छापेमारी में आयकर विभाग को सोने के विस्किट और 9.5 करोड़ के गहने भी मिले है। इससे पहले भी आयकर ने 41 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी।
बता दें कि इससे पहले ED ने बड़ी कार्रवाई की थी। ईडी ने देश के कई हिस्सों से 100 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। ईडी ने मनी लॉड्रिंग के दो अलग-अलग मामलों में बेंगलुरु से जी। धनंजय रेड्डी और चेन्नई से के। लियाकत अली को गिरफ्तार किया।
पंजाब में करोड़ों रुपये के ड्रग्स मामले में 61 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई, जबकि छत्तीसगढ़ में निलंबित आईएएस अधिकारी बी।एल।अग्रवाल की 36 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी जब्त किया गया। अग्रवाल पर कई फर्जी बैंक खातों के माध्यम से मनी लॉड्रिंग का आरोप है।
No comments:
Post a Comment