TOC NEWS
ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है, इस बात की पुष्टि भारतीय रेलवे ने कर दी है। बुधवार को संसद में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने इस बात की सफाई देते हुए बताया, कि ट्रेन के टिकट को बुक करने के लिए आधार को कभी अनिवार्य किया ही नहीं गया है और न ही आने वाले दिनों में इस तरह के किसी प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर ये चर्चा की जा रही थी, कि रेलवे ने टिकट बुक करने के लिए आधार नंबर को जरूरी कर दिया है, लेकिन राज्य मंत्री ने इस बात का खंडन करते हुए बताया, कि ऐसा कोई भी आदेश रेलवे की ओर से जारी नहीं किया गया है।
राजेन गोहेन ने इस बात को साफ़ करते हुए बताया, कि जनता इस भ्रम में बिलकुल न रहें कि टिकट बुक करने के लिए आधार जरूरी है, ऐसा कोई भी नियम रेलवे की ओर से जारी नहीं किया गया है और न ही रेलवे ऐसी किसी बात का समर्थन करता है। उन्होंने बताया, हालांकि सरकार जनता को आधार के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन ये यात्री की अपनी इच्छा पर निर्भर करता है कि वे आधार का इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं।
IRCTC से कराए आधार लिंक
आधार लिंक कराना न कराना यात्री की इच्छा पर निर्भर करता है, लेकिन आईआरसीटीसी ने एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत अगर आप अपना आधार नंबर, आईआरसीटीसी से लिंक कराते है तो इसके बदले में आप 10 हजार रुपए कैश और फ्री में टिकट जीतने का मौका पा सकते हैं। इसका अन्य बड़ा फाएदा ये होगा, कि आईआरसीटीसी से आधार लिंक करने पर आप एक महीने में 12 टिकट तक बुक कर सकते हैं। जबकि बिना लिंक किए एक महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक किए जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment