नई दिल्ली: अमेरिका में नौकरी और दूसरे काम के लिए गए भारतीयों नागरिकों के लिए राहत भरी खबर आई है। अमेरिकी प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ट्रंप सरकार H-1B वीजा पर रह रहे लोगों को देश से निकालने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।
इस बात की जानकारी अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा विभाग (USCIS) ने दी है। गौरतलब है कि ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि ट्रंप सरकार H-1B पाने की योग्यता को और कड़ा करने जा रही है जिसकी वजह से करीब 7 लाख 50 हजार भारतीयों को अमेरिका छोड़ना पड़ेगा।
रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा था कि H-1B होल्डर लोगों को वीजा एक्सटेंशन नहीं देने पर भी विचार कर रही हैं। इस तरह की खबरों के सामने आने के बाद USCIS ने ऐलान किया कि ट्रंप सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठा रही है।
USCIS के एक अधिकारी ने कहा, 'इस नियम से जुड़े भाषा में थोड़ा बदलाव किया गया है लेकिन कोई नया प्रस्ताव नहीं है कि H-1B वीजा धारक को जबरदस्ती अमेरिका छोड़ने के लिए बाध्य किया जाय। 21 वीं सदी के अमेरिकी प्रतिस्पर्धात्मक सेक्शन 104 c के तहत USCIS ऐसे लोगों को 6 साल तक का वीजा एक्सटेंशन दे सकता है।'
USCIS के मीडिया रिलेशंस के चीफ जोनाथन ने कहा, 'भाषा में जो बदलाव किया गया है उसमें ऐसा कुछ नहीं है जिससे H-1B धारक को अमेरिका छोड़ना पड़े क्योंकि उनके नियोक्ता एक वर्ष में एक्सटेंशन का अनुरोध कर सकते हैं।'
जोनाथन ने कहा, 'एजेंसी रोजगार आधारित वीजा क्रार्यक्रमों से जुड़े कई नीतियों पर विचार कर रही है जो राष्ट्रपति ट्रंप के अमेरिकन एक्जीक्यूटिव की नियुक्तियां और अमेरिकी लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने से जुड़ा है।'
जोनाथन ने कहा, 'एजेंसी रोजगार आधारित वीजा क्रार्यक्रमों से जुड़े कई नीतियों पर विचार कर रही है जो राष्ट्रपति ट्रंप के अमेरिकन एक्जीक्यूटिव की नियुक्तियां और अमेरिकी लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने से जुड़ा है।'
No comments:
Post a Comment