जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आंतकियों द्वारा प्लांट किए आईडी ब्लास्ट के फटने के कारण 4 पुलिस वालों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 2 पुलिसवाले घायल भी हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक ये खतरनाक विस्फोट बारामूला के सोपोर में हुआ है. आतंकवादियों ने पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर ये आईडी लगाया था. इस विस्पोट को दुकान परिसर में लगाया गया था. इस धमाके में तीन दुकानें भी बुरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. जिस समय ये हादसा हुआ ये पुलिस कर्मी यहां गश्त लगा रहे थे.
घायल पुलिसवालों को पास के हॉस्पटिल में भर्ती कराया गया है. सोपोर में अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के चलते पहले से ही सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रही.
वहीं इस घटना के बाद इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. गौरतलब है कि अलगाववादियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए बंद बुलाया है. जानकारी के मुताबिक अलगाववादियों ने साल 1993 में सुरक्षाबलों द्वारा जनसंहार में मारे गए 57 लोगों की हत्या के विरोध में बंद बुलाया था.
आतंकियो ने सोपोर में छोटा बाजार और बड़ा बाजार के बीच स्थित गली में एक दुकान के निकट ये आईईडी लगाया था. हालांकि किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है.
No comments:
Post a Comment