Monday, April 30, 2018

VHP नेता साध्वी बालिका सरस्वती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज


विहिप नेता साध्वी बालिका सरस्वती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. हाल ही में साध्वी बालिका सरस्वती ने केरल में एक हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कथित तौर पर हिंसा भड़काने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला भाषण दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोप है कि केरल में 28 अप्रैल को एक हिन्दू सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची साध्वी बालिका सरस्वती ने कहा था कि लव जिहादियों को काटने के लिए हिन्दुओं को तलवार लेकर चलना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जो लोग गौहत्या करते हैं उनके खिलाफ भी तलवार रखने की जरूरत है. उनके इस बयान को लेकर 30 अप्रैल को पुलिस ने साध्वी के खिलाफ हिंसा भड़काने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर केस दर्ज कर लिया है.
वीएचपी के इस कार्यक्रम में बडियाडुक्की पंचायत के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता केएन कृष्णा भाट मौजूद थे. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने केएन कृष्णा भाट को इस कार्यक्रम में जाने से मना किया था. लेकिन इसके बाद भी वो इसमें शामिल होने के लिए पहुंच गए.
वहीं पुलिस का कहना है कि मधुर गांव के शाहुल नौफुल ने साध्वी बालिका सरस्वती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद साध्वी बालिका सरस्वती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने साध्वी के खिलाफ 295 ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने) , 153 (धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह के आधार पर नफरत फैलाने की कोशिश) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है.
 

जम्मू कश्मीर : बारामूला में आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

सेना और पुलिस के साझा ऑपरेशन में हिजबुल का 'पोस्टर बॉय' समीर टाइगर और आकिब खान ढेर
बारामूला : सोमवार को पुलवामा में मुठभेड़ ने सुरक्षा बलों ने दो खुंखार आतंकियों को मार गिराया था, वहीं शाम को आतंकवादियों ने बारामूला जिले में धावा बोल दिया. आतंकी फायरिंग करते हुए इलाके में घुसे और अंधेरे का फायदा उठाकर छिप गए.
आतंकियों द्वारा चलाई गोलियों से तीन लोगों की मौत की खबर है. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना बारामूला के ओल्ड टाउन की है.
पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने बताया कि 3 लड़के ओल्ड टाउन में खानपुरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने उन पर 15 राउंड गोलियां चला दी. मृतकों की पहचान मोहम्मद असगर, आसिफ अहमद शेख और हसीब अहमद खान के रूप में हुई है. सभी बारामूला के कक्कड़ हमाम के रहने वाले थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि इससे पहले दोपहर के समय पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के समीर अहमद भट (समीर टाइगर) सहित दो आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई और सेना के दो जवान घायल हो गए.
सेना जब आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी, तो बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मुठभेड़ स्थल पर जमा हो गए, ताकि आतंकवादी वहां से भाग जाएं. दोपहर के करीब सुरक्षाबलों द्वारा घर पर की गई भारी गोलीबारी से वहां विस्फोट हो गया. मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान आकीब मुश्ताक के रूप में हुई. कुछ देर बाद समीर टाइगर नाम का नाम का आतंकवादी मारा गया.
समीर टाइगर अप्रैल, 2016 से आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा था. उस पर पुलवामा में कई नेताओं और नागरिकों की हत्या करने का आरोप था.

IIT JEE Main Result 2018: CBSE ने jeemain.nic.in पर जारी क‍िया र‍िजल्‍ट, ऐसे देखें अपनी रैंक

jee main 2018 result paper-1
EE Main Result 2018 ज्‍वांइट एंट्रेंस एग्‍जाम‍िनेश (JEE) मेन र‍िजल्‍ट 2018 ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर सीबीएसई द्वारा जारी कर दि‍या गया है. उम्‍मीदवार ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर अपना र‍िजल्‍ट और रैंक देख सकते हैं. इससेे पहले र‍िजल्‍ट सोमवार सुबह 11 बजे जारी होने वाला था. फिर ये 1 बजे तक के लि‍ए टाल द‍िया गया. आखिर में देर शाम करीब साढ़े 6 बजे रिजल्ट जारी किया गया. अभी पेपर-1 का र‍िजल्‍ट जारी क‍िया गया.
ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर छात्र अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं.

IIT jee main rerults 2018: रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक

CBSE अपनी ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट cbse.nic.in और results.nic.in पर भी जारी किया. results.nic.in  पर ‘Joint Entrance Examination (Main) 2018 र‍िजल्‍ट रैंक‍िंग के साथ जारी की.
jeemain.nic.in पर ऐसे देखें अपना र‍िजल्‍ट
  • ‘JEE Main Exam’ होमपेज पर द‍िए गए इस लि‍ंक पर क्‍ल‍िक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा
  • अपना रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर और अन्‍य व‍िवरण्‍ा दें.
  • submit पर क्‍ल‍िक करें.
  • आपका रि‍जल्‍ट स्‍क्रीन पर होगा. उसे डाउनलोड करें और उसका प्र‍िंटआउट लें.

बेटियों को बचाने के साथ स्वस्थ बनाना भी आवश्यक : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन


TOC NEWS // भोपाल : सोमवार, अप्रैल 30, 2018

भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शिक्षकों से कहा है कि छात्राओं की रूचि के विषयों पर अधिक ध्यान दें और उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर हर्ष और प्रसन्नता होती है कि गरीबों की बच्चियाँ भी प्रतियोगिता परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त कर रही है।

कन्या शिक्षा का समाज और देश के विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की प्रतिभा को उभारने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाना चाहिए। राज्यपाल श्रीमती पटेल आज सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण कर रही थी।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि बेटियों को बचाना ही काफी नहीं है। उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सम्पूर्ण जाँच कराई जाए।
राज्यपाल ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा देने के साथ सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम और गतिविधियाँ संचालित कर उनका शैक्षणेत्तर ज्ञान बढ़ाने का भी प्रयास किया जाये। उन्हें प्रदेश के पयर्टन एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाये। विद्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों का संचालन छात्राओं से ही कराया जाये, इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे कुछ नया सीख सकेंगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि छात्राएँ देश का भविष्य हैं। देश और प्रदेश का विकास और सामाजिक उन्नति उनके कंधे पर है। इनमें से कोई डाक्टर, इंजीनियर बनकर देश और समाज की सेवा करेगी। उन्होंने कहा कि आगे से अतिथियों का स्वागत पुस्तकें भेंट कर किया जायेगा। नये सत्र से स्कूल परिसर में नया शेड बनाया जायेगा। कक्षा में उपस्थिति के समय बच्चे जय-हिंद बोलें, इससे उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होगी।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मेधावी छात्राओं के लिए कई योजनाएँ शुरू की हैं। अब 70 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को भी लेपटॉप दिया जायेगा।
राज्यपाल ने स्कूल की स्मारिका का विमोचन भी किया। आभार स्कूल शिक्षा सचिव श्री अशोक भार्गव ने माना।

500 करोड़ से नये तालाबों का निर्माण, जन-सहयोग से जल-संरक्षण और संवर्धन का महाभियान चलेगा : मुख्यमंत्री चौहान

TOC NEWS // भोपाल : सोमवार, अप्रैल 30, 2018

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भू-जल स्तर निरंतर गिर रहा है। इसे रोकने के लिये प्रदेश में जन-सहयोग से जल-संरक्षण और संवर्धन का महाभियान चलाया जायेगा। पुराने तालाबों और नदियों का गहरीकरण किया जायेगा। साथ ही इस वर्ष 500 करोड़ रूपये से नये तालाबों का निर्माण किया जायेगा। इस वर्ष 15 जुलाई से वृक्षारोपण का अभियान भी शुरू होगा।

श्री चौहान ने इस महती कार्य में शामिल होने के लिये संपूर्ण समाज का आव्हान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सीहोर जिले के ईंटखेड़ी छाप में आयोजित जल-संसद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोलांस नदी के गहरीकरण के लिये श्रमदान का शुभारंभ भी किया। उन्होंने स्वयं श्रमदान कर लोगों को श्रमदान के लिये प्रेरित भी किया। 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मनुष्य द्वारा औद्योगिकीकरण और भौतिकता की चाह में प्राकृतिक संसाधनों का अँधाधुँध दोहन किया गया है। इससे अनेक प्राकृतिक आपदाएँ उत्पन्न हुई हैं। वृक्षों की अँधाधुँध कटाई से वर्षा कम और अनियमित होने लगी है। आज पर्यावरण बिगड़ रहा है, नदियाँ सूख रही हैं और सतही जल लगातार घट रहा है। धरती पर सूखे का संकट पैदा हो रहा है। धरती की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जो वर्ष 2050 तक दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जायेगा। इससे ग्लेशियर पिघलेंगे, समुद्र का जल-स्तर बढ़ेगा और बाढ़ जैसी समस्याएँ पैदा होंगी।
श्री चौहान ने कहा कि इन समस्याओं का पूरी दुनिया और देश सामना कर रहा है। ये समस्याएँ क्यों पैदा हुईं, यह सभी के लिये चिंता और सोचने का विषय है। अगर हम अभी नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ियों के लिये भारी संकट पैदा होगा। यह धरती मनुष्यों के साथ पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं के लिये भी है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का शोषण नहीं दोहन करना चाहिए। वृक्ष वर्षा जल को अवशोषित करते हैं जिससे भू-जल स्तर बढ़ता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियाँ जीवन का आधार हैं। मानव सभ्यता नदियों के किनारे ही विकसित हुई हैं। पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों को बचाना हमारा लक्ष्य है। आगामी 15 जुलाई से 30 अगस्त तक महावृक्षारोपण अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वर्षा जल को रोकने के लिये चेक डेम, बोरी बँधान और तालाब निर्माण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गाँव का पानी गाँव में ही रोकने के उपाय किये जायेंगे। इसमें स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं सभी लोग सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब भी कोई बड़ा कार्य शुरू करते हैं तो उसमें रूकावटें आती ही हैं। लोग क्या कहेंगे, इसकी चिंता नहीं करें। यह कार्य केवल सरकार नहीं कर सकती, संपूर्ण समाज के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने इस पुण्य कार्य में शामिल होने केलिये सभी से अपील की। मुख्यमंत्री ने जल-संरक्षण के लिये जन-अभियान परिषद द्वारा सभी 313 विकासखण्डों में नदियों के गहरीकरण के लिये शुरू किये गये श्रमदान की प्रशंसा की।
श्री चौहान ने बताया कि विगत वर्ष की गई नर्मदा सेवा यात्रा से लोगों में नदियों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। अब लोग नदियों में दूषित जल-प्रवाह करने से परहेज करते हैं। नदी के किनारे विसर्जन-कुण्ड, पूजन-कुण्ड, शौचालय और मुक्ति-धाम बनाये गये हैं। साथ ही तट के गाँव से शराब की दुकानें हटाई गई हैं। नर्मदा नदी के किनारे विगत दो जुलाई को 35 लाख लोगों द्वारा 6 करोड़ से अधिक पौधे रोपे गये थे। उन्होंने लोगों को पर्यावरण और नदी संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। साथ ही स्वयं भी चिलचिलाती धूप में गैती लेकर कोलांस नदी में श्रमदान किया।
जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप पाण्डे ने बताया कि आज से नदी गहरीकरण के जन-अभियान की शुरूआत हो रही है। जो आगामी दो माह तक प्रदेश के 313 विकासखण्डों में चलेगा। गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद ने कहा कि भारतीय संस्कृति बहुत उदार है। इसमें सभी जीव-जंतुओं, जड़-चेतन को भी चैतन्य माना गया है। भारत एक जीवंत चेतना है। इसमें प्रकृति को पूरा सम्मान दिया गया है। बिना जल के जीवन संभव नहीं है। इसलिये जड़-जंतु, जल को सुरक्षित रखें। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलांस नदी से भोपाल का बड़ा तालाब भरता है। उन्होंने नदी गहरीकरण के कार्य के लिये परिषद की सराहना की। मुख्यमंत्री ने परिषद द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस मौके पर सांसद श्री आलोक संजर, भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा, मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर आदि जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

बीच सड़क मनचलों ने नाबालिग से की छेड़छाड़, कपड़े उतारने की कोशिश, वीडियो वायरल

जहानाबाद में लड़की से सरेआम छेड़छाड़ के लिए इमेज परिणाम
जहानाबाद,  जहानाबाद में सरेआम लड़की के कपड़े उतारने वाले चार नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के आईजी नैयर हसन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले से जुड़ी अपडेट दी। उन्होंने कहा, '28 अप्रैल की रात को पुलिस के पास यह वीडियो पहुंचा था।
हमने 48 घंटे के अंदर एसआईटी का गठन किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिससे लड़की के दरिंदगी का वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।' अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित लड़की भी नाबालिग है। वह अभी तक पुलिस के पास नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीच सड़क कुछ लड़के एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। यह छेड़छाड़ इतनी भयावह है कि देखने वालों की भी रूह कांप जाए। वीडियो में लड़की भैया-भैया चिल्लाकर छोड़ देने की गुहार लगा रही है लेकिन नाबालिग लड़के उसके कपड़े उतारने पर आमादा हैं।
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ लड़कों ने लड़की के हाथ-पैर पकड़ लिए और कुछ उसकी सलवार उतार रहे हैं। कपड़े उतारने के बाद लड़की को सड़क पर दौड़ा दिया गया। उन्हीं नाबालिगों में से किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया है।
सत्ताधारी जेडीयू ने भी इस मामले में सफाई पेश की है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज सिंह का कहना है कि वीडियो में जो दिख रहा है वो मानसिक अपसंस्कृति का पर्याय हैं। पुलिस ने रविवार सुबह दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ के जरिए तथ्य जुटाने की कोशिश की जा रही है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी इस घटना पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नीतीश कुमार के भाजपाई रामराज में 8-10 दरिंदे एक नादान 13-14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं। वीडियो देखकर कांप गया। क्या हो गया है समाज को? बलात्कारियों को सत्ताधारियों द्वारा भारत माता और तिरंगे की आड़ में जब नैतिक समर्थन मिलेगा तो समाज ऐसे ही बर्बाद होगा।'

क्या प्रिंयका चोपड़ा ने कर ली चोरी-छिपे शादी? तस्वीर में दिखा मंगलसूत्र तो उठ रहे सवाल!

प्रियंका चोपड़ा ने कर ली शादी के लिए इमेज परिणाम
बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. फिलहाल हर जगह सोनम कपूर और दीपिका-रणबीर की शादी की चर्चा हो रही है. सोनम की शादी के लिए उनका घर भी दुल्हन की तरह सज चुका है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी शादी की खबर आई है जिसके बारे में सुनकर यकीनन आप चौंक जाएंगे. जी हां, प्रियंका चोपड़ा ने शादी कर ली हैं.
जी नहीं प्रियंका ने हमें इस बारे में नहीं बताया है, बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका ने जो फोटो शेयर की है, उसके बाद से उनकी सीक्रेट शादी की चर्चा हर तरफ होने लगी. पहले आप फोटो देख लीजिए.
अब समझे आखिर क्यों हो रही है प्रियंका की शादी की चर्चा. दरअसल, इस फोटो में प्रियंका ने हाथ में मगलसूत्र को ब्रेसलेट की तरह पहन रखा है, इसे देखने के बाद से ही लोग बातें कर रहे हैं कि क्या प्रियंका चोपड़ा ने शादी कर ली है? मगर किससे की है प्रियंका ने शादी? दरअसल,
हमारे देश में अब मॉर्डन महिलाएं गले की बजाय मंगलसूत्र का ब्रेसलेट बनाकर भी पहनती हैं, मगर अक्सर शादीशुदा महिलाएं ही ऐसा ब्रेसलेट पहनती हैं. अब प्रियंका ने ये ब्रेसलेट किस वजह से पहना है ये तो प्रियंका ही जाने, मगर उन्हें हाथों में मगलसूत्र देखकर शादी की खबर तो फैलनी ही थी.
वैसे कुछ दिनों पहले ही प्रियंका ने अपनी शादी पर कहा था कि वो शादी भी करेंगी और  उन्हें बच्चे भी पसंद है और वो चाहती हैं कि उनके ढेर सारे बच्चे हो, मगर वो किससे साथ करेंगी ये पता नहीं? तो क्या प्रियंका को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है? अगर हां, तो उसे छुपाकर क्यों रखा है? ऐसे ढेरों सवाल उनके फैंस के मन में आ रहे हैं, उम्मीद है पिग्गी चॉप्स जल्द ही इस राज़ से परदा हटा देंगी.
प्रिंयका बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश हीरोइनों नें से एक है, फिलहाल वो हॉलीवुड सीरिज़ क्वांटिको 3 की शूटिंग पूरी होने वाली है, जिसके बाद वो सलमान खान के साथ फिल्म भारत करेंगी.

सरकारी नौकरी: यहां निकली क्लर्क के 11 हजार पदों पर वैकेंसी, 12 वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

RSMSSB के लिए इमेज परिणाम

राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रीयल सर्विसज सलेक्शन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने 11,255 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. RSMSSB इस भर्ती के जरिये लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) / जूनियर सहायक के पदों पर नियुक्तियां करेगा. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को टाइपिंग स्पीड टेस्ट और स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 8 जून 2018 तक विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
पद का नाम
क्लर्क ग्रेड-II, लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) / जूनियर सहायक
पदों की संख्या 
रिक्त पदों की कुल संख्या 11,255 है.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ DOEACC एप्रूव्ड ‘O’ Level कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Sunday, April 29, 2018

देश की समृद्धि में शहरों के विकास की महत्वपूर्ण भूमिका : राष्ट्रपति श्री कोविंद


भोपाल : रविवार, अप्रैल 29, 2018, 
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा है कि भारत की समृद्धि में शहरों की अर्थ-व्यवस्था का महत्वूपर्ण स्थान है। शहरों के सुनियोजित विकास के लिए भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना शुरू की गई है। इसमें 100 शहरों को स्मार्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी परियोजना को और मजबूती से लागू करने के लिए प्रदेश में मिनी स्मार्ट सिटी विकसित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने यह बात आज गुना शहर को मिनी स्मार्ट सिटी में शामिल करने के कार्यक्रम में कही। 
राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य संस्कृति] शौर्य और संगीत में समृद्ध राज्य है। इस राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। प्रदेश ने पिछले कुछ वर्षों में कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। खेती-किसानी के क्षेत्र में बेहतर उत्पादन के लिए राज्य को लगातार कृषि कमर्ण अवार्ड प्राप्त हो रहा है।  म.प्र. से आत्मीय लगाव  राष्ट्रपति ने कहा कि पर्यटन विकास के क्षेत्र में भी बेहतर काम के लिए मध्यप्रदेश सरकार को केन्द्र सरकार की ओर से पुरस्कृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से उनका आत्मीय लगाव रहा है। प्रदेश में लगभग सभी जिलों में उनका भ्रमण हुआ है। गुना में उनके बड़े भाई निवास कर रहे हैं। श्री कोविंद ने कहा कि प्रदेश में संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जन्म-स्थली है। ग्वालियर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मस्थली है। इसके साथ ही गुना स्व.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की कर्मभूमि भी है। 
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना में प्रदेश के 7 शहर शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में 12 मिनी स्मार्ट सिटी बनाने का भी निर्णय लिया है, जिसमें गुना शहर शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए शहर के निवासियों को भी अपने व्यवहार में परिवर्तन करते हुए शहर विकास में भागीदार बनना जरूरी है। 
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने नागरिकों से आग्रह किया कि स्मार्ट सिटी बनाने के साथ कुपोषण और टी.बी. जैसी गंभीर बीमारी को समूल रूप से खत्म करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि सभी जन-प्रतिनिधि और समाज के गणमान्य नागरिक यह संकल्प लें कि कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं रहेगा। इसके लिए कुपोषित बच्चों को गोद लेने का काम भी किया जाए। टी.बी. को खत्म करने के लिये समन्वित प्रयास किए जाए।

कोसी नदी में नाव पलटने से 8 लोगों की मौत, 7 को बचाया सुरक्षित

कोसी नदी में नाव पलटने से 8 लोगों की मौत के लिए इमेज परिणाम
बिहार में भागलपुर जिले के नौगछिया थाना क्षेत्र के नगरा जोनिया टोला के निकट आज अपराह्न कोसी नदी में एक नौका के पलट जाने से आठ लोगों की डूब जाने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जोनिया टोला नगरा के करीब 15 लोग एक छोटी देशी नौका पर सवार होकर कोसी नदी के उस पार अंधरी बिंद टोली में शादी का भोज खाने गये थे। वापस लौटने के दौरान नौका नदी में पलट गई।

इस दुर्घटना में आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि सात अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है। बचाये गये लोगों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। 

Box office पर Avengers का धमाल, 2 दिन में कमाई 80 करोड़

Box office पर Avengers के लिए इमेज परिणाम

विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही नई सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर की भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने भी चौंका दिया है. 27 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 2 दिनों में 80 करोड़ (ग्रॉस) रुपये की कमाई कर ली है.

भारत में पहले दिन की कमाई से साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने एक बार फिर ट्रेड पंडितों को चौंका दिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़ों को शेयर किया है . तरण ने ट्वीट किया, 'Avengers infinity war की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी, बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत, शुक्रवार को 31.3 करोड़, शनिवार को 30.50 करोड़ रुपये, नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.80, ग्रॉस कलेक्शन 79.23 करोड़ रुपये.
एवेंजर्स साल की सबसे बड़ी ओपनर, बागी-2, पद्मावत को पछाड़ा
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की साल की पहली धमाकेदार शुरुआत
पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ सबसे बड़ी ओपनर बन एवेंजर्स ने एक बार फिर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहरा दिया है. एवेंजर्स सीरीज ने रिलीज के साथ ही इन टॉप 5 फिल्मों के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है:
टॉप 5 2018 ओपनर्स:

#एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर- 31.30 करोड़ रु
2. #बागी 2- 25.10 करोड़ रु
3. # पद्मावत- 19 करोड़ रु (नोट: गुरुवार रिलीज, बुधवार प्रीव्यू की कलेक्शन समेत कुल कमाई 24 करोड़)
4. #पैडमैन- 10.26 करोड़ रु
5. #रेड- 10.04 करोड़ रु
प्रिव्यू में भी जबरदस्त कमाई
भारत में एवेंजर्स: इन्फीनिटी वॉर 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. जबकि साल की टॉप ओपनर्स और ब्लाकबस्टर फिल्में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थीं. गुरुवार को हुए नाइट प्रिव्यू शोज से भी एवेंजर्स ने जमकर कमाई की. ये प्रिव्यू शो से चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 3.9 करोड़ डॉलर यानी करीब 260 करोड़ रुपए कमाए.

शिव'राज' में कांस्टेबल की भर्ती, अभ्यर्थियों के सीने पर ही लिख दिया SC-ST

Image may contain: one or more people

धार. मध्य प्रदेश में कांस्टेबलों की भर्ती के दौरान के बेहद शर्मनाक वाकया हुआ. भर्ती प्रक्रिया के दौरान एससी-एसटी अभ्यर्थी भी शामिल थे. अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आरक्षित वर्ग में चयनित अभ्यर्थियों के सीने पर एससी-एसटी लिख दिया गया.



मध्य प्रदेश के धार जिले में नव आरक्षकों यानि कांस्टेबल के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान यह शर्मनाक घटना हुई है. जिले में पिछले दिनों आरक्षकों की भर्ती का अभियान चला था. प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों की छाती पर SC/ST लिख दिया। पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उसी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का आजकल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है. अभ्यर्थियों की पहचान के लिए जिला अस्पताल ने बेहद आपत्तिजनक तरकीब निकाली. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के सीने पर ही उनका वर्ग दर्ज कर दिया गया है.

भ्रष्टाचारी को मुख्यमंत्री बनाकर मोदी भ्रष्टाचार दूर करेंगे: राहुल गांधी

आज दिल्ली में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है, राहुल गाँधी ने मोदी के खिलाफ बेरोजगारी बढ़ाने, राफेल घोटाला. अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने और कई तरह के आरोप लगाए है. रैली के दौरान राहुल गाँधी काफी गुस्से में नजर आ रहे थे.
राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा है कि 'कर्नाटक चुनाव के प्रचार में मोदी जी आते है, आधा घंटा भाषण देते है और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलकर चले जाते है, मोदी जी के पास में ही येदुरप्पा बैठे होते है जो मुख्य मंत्री के लिए कर्नाटक में उम्मीदवार है, येदुरप्पा भ्रष्टाचार के मामले में जेल में जा चुके है. और फिर ये कर्नाटक के विकास की बात करते है'
इसके साथ ही राहुल गाँधी ने मोदी पर दूसरे मुद्दों को लेकर भी जमकर हमला बोला है. राहुल गाँधी ने आगे कहा कि 'देश की अर्थव्यवस्था को नीरव मोदी और नरेंद्र मोदी ने भारी नुकसान पहुंचाया है. नीरव मोदी देश के करोड़ो रुपए लेकर विदेश भाग गया लेकिन नीरव मोदी के बारे में मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोला, ना ही बीजेपी के किसी नेता ने नीरव मोदी के खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाई है.' नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि 'नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन हुआ क्या? देश के युवाओं ने मोदी पर भरोसा किया था लेकिन मोदी ने सभी लोगों के भरोसे को तोड़ा है.'

शीघ्रपतन और नपुंसकता जैसी कमजोरियों को मात्र 7 दिनों में जड़ से खत्म कर देगा यह औषधि

दोस्तों कुछ लोग बचपन में बुरी संगति में पड़ जाते हैं और कई ऐसे काम करते हैं जिसके वजह से आगे चलकर उन्हें शीघ्रपतन और नपुंसकता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शीघ्रपतन एक ऐसी समस्या है जिसमें पुरुष समय से पूर्व डिस्चार्ज हो जाते हैं, जिसके वजह से उनके पार्टनर संतुष्ट नहीं होते हैं। वैसे तो बाजारों में इसके कई दवाई उपलब्ध है जो दावा करते हैं कि इस समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे लेकिन इससे फायदा नहीं होता। आज हम आपको एक ऐसी औषधि बताने वाले हैं जो सिर्फ 7 दिनों में नपुंसकता जैसी कमजोरी को खत्म कर आपके जीवन में खुशहाली ला देगा।

शीघ्रपतन और नपुंसकता जैसी कमजोरियों को मात्र 7 दिनों में जड़ से खत्म कर देगा यह औषधि
 
 
Third party image reference
शीघ्रपतन और नपुंसकता से छुटकारा पाने के लिए करें यह 2 उपाय
आप बाजार से अश्वगंधा और सफेद मूसली खरीद लें और उसे घर पर चूर्ण बना लें। अब इस चूर्ण को रात में खाने के बाद एक गिलास दूध में आधा आधा चम्मच डालकर पी लें। अश्वगंधा और सफ़ेद मूसली में ऐसे प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं जो पुरुषों की इन कमजोरियों को खत्म कर नई ऊर्जा प्रदान करता है।

 
 
Third party image reference
दूसरा उपाय है कि आप बाजार से सांडे का तेल खरीद लें। सांडे के तेल में ऐसी खनिज तत्व पाए जाते हैं जो नसों की कमजोरी को दूर कर नया ताकत प्रदान करता है। आप इस तेल से दिन में दो बार मालिश करें आपको सत प्रतिशत फायदा मिलेगा।

 
 
Third party image reference
लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो कृपया लाइक बटन दबाएं और हमें फॉलो करें।

अंजली वर्मा ने मारी बाजी, 96.33% अंक पाकर प्रदेश में हाईस्कूल टॉपर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 96.33% अंक पाकर पूरे प्रदेश में टॉप करने वाली अंजलि वर्मा साइंटिस्ट बनना चाहती है। अंजलि ने गणित में 100, अंग्रेजी व विज्ञान में 99-99, ड्रॉइंग में 98 और हिन्दी में 92 अंक हासिल किए हैं। अम्बेडकरनगर की मूल निवासी अंजलि के पिता आसाराम वर्मा एक किसान हैं और मां चक्रवती अम्बेडकरनगर के ही प्राथमिक विद्यालय भारी डीह टांडा में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।
अंजलि की बड़ी बहन दीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है जबकि छोटा भाई आदर्श कक्षा चार में पढ़ रहा है। अंजलि के टॉप करने की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने ढोल-नगाड़ा बजवाकर खुशी का इजहार किया। पूरे स्कूल में जश्न का माहौल रहा। पेश है अंजलि से बातचीत के प्रमुख अंश-
प्रश्न: पूरे यूपी में आपने टॉप किया है। क्या इतनी बड़ी उपलब्धि की कल्पना की थी।
उत्तर: पूरे साल मेहनत से पढ़ाई की थी। स्कूल के शिक्षकों ने भी काफी मेहनत की। कई बार टेस्ट कराया गया। प्री-बोर्ड एग्जाम भी लिया गया। सबमें मुझे अच्छे नंबर मिले थे। अच्छे नंबर से पास होने की उम्मीद तो थी लेकिन पूरे प्रदेश में टॉप करूंगी ये नहीं सोचा था।
प्रश्न: पढ़-लिखकर क्या बनना चाहेंगी। आगे की क्या योजना है।
उत्तर: मेरा सपना साइंटिस्ट बनने का है। इसलिए विज्ञान वर्ग से पढ़ाई कर रही हूं। 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में दाखिला लूंगी और फिर विज्ञान के क्षेत्र में नये अविष्कार करने का सपना है। मेरे प्रेरणा स्रोत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हैं।
प्रश्न: आपका सबसे पसंदीदा विषय कौन सा है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे की।
उत्तर: मेरा पसंदीदा विषय गणित है जिसमें मुझे 100 में से पूरे 100 नंबर मिले हैं। मैं प्रतिदिन घर पर 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी। इनमें से दो घंटे गणित और बाकी समय अन्य विषयों के लिए देती थी। मैंने हमेशा लिख-लिखकर पढ़ाई की जिसने मुझे सर्वश्रेष्ठ नंबर हासिल करने में मदद की।
प्रश्न: क्या स्कूल के अलावा ट्यूशन का भी सहारा लेना पड़ा।
उत्तर: मेरा मानना है कि स्कूल में यदि ठीक से पढ़ाई करें तो ट्यूशन की आवश्यकता नहीं है। मैं नियमित रूप से स्कूल जाती थी, कभी क्लास नहीं छोड़ी। शिक्षक भी मेहनत से पढ़ाते थे। जो भी स्कूल में पढ़ाया जाता था उसे घर पर जरूर दोहराती थी। इसलिए कभी ट्यूशन की आवश्यकता महसूस नहीं हुई।
प्रश्न: अपनी सफलता का श्रेय किसे देंगी।
उत्तर: मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों को देना चाहूंगी। उनकी मदद के बगैर यह उपलब्धि संभव नहीं थी। प्रधानाचार्या रजनी शर्मा, प्रबंधक रणजीत सिंह सर ने हमेशा मदद की।
डिप्टी सीएम ने मोबाइल पर दी अंजली को बधाई
अंजलि वर्मा को उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने फोन कर बधाई दी। रविवार को जब पूरा स्कूल जश्न में डूबा था तो उपमुख्यमंत्री ने अंजली को फोन किया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

जन आक्रोश रैली : केंद्र सरकार ने अर्थव्यस्था को चौपट किया, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े : सोनिया

jan akrosh raily soniya gandhi aninews india
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज यानी रविवार को राहुल गांधी की जन आक्रोश रैली होने जा रही है. जिसके जरिए राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार पर हल्ला बोलेंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की दिल्ली में ये पहली रैली है.
पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने बताया था कि राहुल गांधी 29 अपैल को यहां ‘जन आक्रोश रैली’ को संबोधित करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं के 40 हजार आवेदन पहचान पत्र बनाने के लिए मिल चुके हैं. वहीं , करीब डेढ़ लाख से दो लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रैली में भाग लेने की संभावना है.
दिल्ली की इस रैली में बार कोडिंग वाले पास भी जारी किए गए है. हालांकि कहा जा रहा है कि सुरक्षा की वजह से ऐसा किया गया है, लेकिन बार कोडिंग के जरिए पार्टी ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि किस नेता के जरिए कितने लोग रैली में पहुंचे हैं. दिल्ली में ब्लॉक अध्यक्षों की सूची इस रैली के बाद जारी की जाएगी. ये कहा जा रहा है कि रैली के बाद उन्हीं को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जाएगा. जो अपने क्षेत्र से ज्यादा लोगों को लेकर रैली में पहुंचेगा. कांग्रेस कार्यसमिति की लिस्ट और जिन राज्यों के अध्यक्ष बदले जाने हैं वो भी रैली के बाद ही होगा. ज़ाहिर है कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि ये रैली गुटबाजी का शिकार हो.
दिल्ली में रैली के लिए इस बार कमान संगठन महासचिव अशोक गहलोत के पास है. अशोक गहलोत सभी राज्य के प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ रैली की तैयारी का अपडेट ले रहे हैं. कांग्रेस को उम्मीद है कि दिल्ली हरियाणा, राजस्थान और यूपी से मिलाकर कम से कम दो लाख लोगों को जुटाने में कामयाब हो जाएगी. दिल्ली कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में भी अशोक गहलोत ने पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने की हिदायत दी है.
दिल्ली में हर बलॉक के अध्यक्ष को सौ लोगों को लाने के लिए कहा गया है. इसके हिसाब से दिल्ली के संगठन को पच्चीस हज़ार लोगों को जुटाना है. दिल्ली के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि दिल्ली के लोग 9.30 बजे पहले आकर आगें बैठें जिससे ये पता चले कि दिल्ली के लोग रैली में है, हरियाणा के ऊपर इस रैली का दारमोदार है. हरियाणा को पचास हज़ार का टार्गेट मिला है. हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर टार्गेट मिलने के बाद से ही पूरे प्रदेश से लोगों को लाने के लिए दौड़ रहे हैं.

30 बेड के हरसूद के सरकारी अस्पताल में बेड सीट तक नही

संबंधित इमेज

खंडवा/हरसूद । तहसील का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पिछले कई वर्षो से अव्यवस्था का शिकार है। 30 बेड का यह सामुदायिक केंद्र केवल तीन डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है। जिसमें एक डॉक्टर आशीषराज मिश्रा को सप्ताह में तीन दिन किल्लौद जाना पड़ता है। पूरी तहसील में एक महिला चिकित्सक नीलम मिश्रा है उन्हें जहां जरूरत होती है वहां जाना पड़ता है। 

तीसरे डॉक्टर बीएमओ महेश जैन हैं जिन पर कार्य का अतिरिक्त भार होने से वे ज्यादा मिटिंग में ही बिजी रहते है। इस सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते है, परंतु डॉक्टर व अन्य स्टॉफ की कमी के कारण अधिकतर मरीजों को जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। इमरजेंसी व एक्सीडेन्ट के केसेस को तो देखते ही जिला अस्पताल रैफर कर दिया जाता है। 

स्टाप की कमी से जुझ रहा सामुदायिक केंद्र 

यहां डाक्टरों के 11 पद स्वीकृत हैं परंतु वर्तमान में केवल 3 ही यहां मौजूद हैं। एएनएम के पद 20 है वर्तमान में 16 ही हैं। फार्मासिस्ट के 2 पद है अभी 1 ही है। एक्स-रे विभाग में 1 पद है वो भी वर्तमान में खाली है। ड्रेसर के दो पद है अभी वर्तमान में खाली हैं। स्वीपर के 3 पद हैं वर्तमान में 1 ही है। वार्ड बॉय10 पद है वर्तमान में 4 ही हैं। 

अव्यवस्था का शिकार सामुदायिक केंद्र 

इस सामुदायिक केंद्र में पीने के पानी का फ्रिज बहुत दिनों से बंद पड़ा है। पलंग पर मरीजों को गर्मी के दिनों में पॉलीथीन बिछाकर लिटा दिया जाता है जिससे उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। सामुदायिक केंद्र के आधे पंखे बंद पडे हैं। यही हाल आसपास के उप-स्वास्थ केन्द्रों का है। किसी में एएनएम नहीं है तो किसी की बिल्डिंग ही नही बन पाई है। रोगी कल्याण समिति के पैसों का भी सही उपयोग नही हो पा रहा है। अभी वर्तमान में रोगी कल्याण समिति के पास लगभग 12 लाख रूपए जमा हैं परंतु मरीजों की सुविधाओं पर किसी का ध्यान नही है। बीएमओ महेश जैन ने बताया कि मरीजों की सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा। स्टॉफ की कमी से उच्च अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है। 

सहज संवाद / ललित कला के माध्यम से ही जीवन का मानसिक लक्ष्य भेदन सम्भव

Dr. Ravindra Arjariya Accredited Journalist TOC NEWS

सहज संवाद / डा. रवीन्द्र अरजरिया

व्यक्ति के रागात्मक पक्षों की संतुष्टि से सकारात्मक सोच का जन्म होता है। चित्त की स्थिरता के लिए इन्द्रीयजनित कारकों को पूर्णता तक पहुचाना नितांत आवश्यक हो गया है। एकाग्रता के गर्भ से ही सफलता का जन्म होता है। इसके लिए मानसिक स्तर पर तैयारियां की जाती हैं जिनके आधार पर वातावरण का निर्माणयोजना का संतुलन और क्रियान्वयन की नीतियां निर्धारित होती है।

विचारों का फैलाव दसों दिशाओं में हो रहा था किन्तु रागात्मकता के बहुआयामी पक्षों की पुनरावृत्ति होने से चिन्तन ने ललित कलाओं की ओर बढना शुरू कर दिया। जीवित जीवनियों के इस पक्ष का विस्तार अनन्त तक प्रतीत होने लगा। तभी काल बेल के मधुर संगीत ने मानसिक हलचल पर अल्प विराम लगाया। मुख्य द्वार पर डाक्टर सुधीर कुमार छारी की छवि सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर उभरी। मन प्रसन्न हो उठा। वे महाराजा कालेज के ललित कला विभाग के प्रमुख हैं। चिन्तन को पंख लगे की स्थिति निर्मित हो गई थी।
हमने आगे बढकर उनकी अगवानी की। अभिवादन के आदान-प्रदान के बाद अब हम अपने ड्राइंग रूम में थे। एक-दूसरे का कुशलक्षेम जानने के बाद बातचीत का दौर प्रारम्भ होताउसके पहले ही नौकर ने पानी के गिलास टेबिल पर रखकर ठंडा या गर्म लाने की बात कही। हमने प्रश्नवाचक दृष्टि से सुधीर जी को निहारा। उन्होंने ठंडा पीने की इच्छा जाहिर की। नौकर के जाने के बाद ड्राइंग रूम में अब हम दौनों ही थेऔर था हमारे मन में चल रहे ललित कला से जुडे प्रश्नों का अम्वार। हमने अपनी जिग्यासा से उन्हें अवगत कराया।
मानसिक संतुष्टि के लिए शारीरिक प्रयासों की अनिवार्यता को रेखांकित करते हुए उन्होंने रागात्मक पक्षों को चेतनात्मक उपस्थिति के रूप में परिभाषित किया। अभीष्ट को पांच भागों में विभक्त करते हुये वीजुअल आर्ट में चित्रकला और मूर्तिकला कोप्रोफार्मिंग आर्ट में गायनवादननृत्य और अभिनय कोलिटरेचर में साहित्य सृजन कोसोसल स्टडी में समाज कार्यों को और कांस्टेक्शन में वास्तु को स्थापित किया। जीवन के अनुशासन को इस वर्गीकरण की सीमा में बांधते हुए वे अपने छात्र जीवन के अतीत में डूबते चले गये। स्नातकोत्तर का अध्ययन काल एक बार फिर जीवित हो उठा।
खजुराहो के वास्तु पर आधारित लघु शोध प्रबन्ध खजुराहो के मूर्ति शिल्प का सौन्दर्यात्मक अध्ययन‘ का एक-एक अक्षर उभरने लगा। वे धारा प्रवाह बोलने लगे। खजुराहो के वास्तु को विश्व के लिए आदर्श बताने वाले सुधीर जी ने कहा कि सौन्दर्य बोध की सुखद अनुभूतियों को सुगन्धित वायु की तरह मन की गहराइयों तक पहुंचते देर नहीं लगती। संवेदनायें जाग्रत होने लगतीं हैं। तात्कालिक परिस्थितियों की तरंगीय उपस्थिति की दस्तक मस्तिष्क के मुहान पर होने लगती है जिसे समझने के लिए एकाग्रताभावनात्मकता और विकसित पात्रता का होने नितांत आवश्यक होता है। भौतिक उपस्थिति के संकेतों की डोर पकडकर ही इतिहास के झरोखे तक पहुंचा जा सकता है।
विषय को गूढता की गहराई से समाता देखकर हमने उन्हें सौन्दर्य बोध से लेकर रागात्मकता तक की सीमा में बांधने की गरज से बीच में ही टोक दिया। वे चौंक गये। मानो किसी निद्रा से जागे हों। उनके प्रवाह में अवरोध उत्पन्न हो गया था। अतीत की स्मृतियों से बाहर निकलकर वर्तमान से साक्षात्कार होते ही उन्होंने तत्काल सहज होने की कोशिश की। गम्भीर से अति गम्भीर होते संवाद के लिए दुःख प्रगट करते हुए उन्होंने कहा कि मानवीय प्रकृति की अतृप्त इच्छाओं को पूर्ति तक पहुंचना ही रागात्मक संतुष्टि है जिसके लिए ललित कलाओं का सहारा लिया जाता है।
ललित कला के माध्यम से ही जीवन का मानसिक लक्ष्य भेदन सम्भव होता है। बातचीत चल ही रही थी कि तभी नौकर ने ट्रे लेकर कमरे में प्रवेश किया। ठंडे पेय के गिलासों के साथ बिस्कुट,नमकीन की प्लेटें टेबिल पर सजा दीं गईं। निरंतरता टूट गई थी परन्तु हमें अपने चिन्तन की आकार देने के लिए पर्याप्त सामग्री प्राप्त हो गई थी। सो हमने चर्चा को अगली भेंट तक के लिए स्थगित करके पेय सहित खाद्य वस्तुओं का सदुपयोग करना शुरू कर दिया। इस बार बस इतना ही। अगले हफ्ते एक नये मुद्दे के साथ फिर मुलाकात होगी।  तब तक के लिए खुदा हाफिज।

शि‍ल्पा शेट्टी ने मालदीव बिकिनी में उतारी शाहरुख की नकल!, बिकिनी फोटो की पोस्ट

शि‍ल्पा ने उतारी शाहरुख की नकल!, बिकिनी फोटो की पोस्ट
शि‍ल्पा ने उतारी शाहरुख की नकल!, बिकिनी फोटो 
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस शि‍ल्पा शेट्टी इनदिनों मालदीव में फैमिली हॉलिडे पर हैं. शि‍ल्पा शेट्टी अपनी इस हॉलिडे डायरी से शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है.
शि‍ल्पा ने उतारी शाहरुख की नकल!, बिकिनी फोटो की पोस्ट
शि‍ल्पा ने उतारी शाहरुख की नकल!, बिकिनी फोटो
शि‍ल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर मालदीव के बीच किनारे क्लि‍क की गई एक तस्वीर पोस्ट की है. शि‍ल्पा इस तस्वीर में शाहरुख के बाहें फैलाने वाले हिट सिग्नेचर स्टाइल में नजर आ रही हैं.

स्कूल बस ड्राइवर करता था 3 साल के मासूम से रेप, अरेस्ट

स्कूल बस ड्राइवर करता था 3 साल के मासूम से रेप, अरेस्ट के लिए इमेज परिणाम

झारखंड की राजधानी रांची में एक निजी स्कूल के बस ड्राइवर ने 3 साल के मासूम बच्चे को अपनी हवस का शिकार बना डाला. बस में बच्चों के साथ जाने वाली चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी पर भी संलिप्तता की बात का भी खुलासा हुआ है. आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है. 

पुलिस ने बताया कि पीड़ित मासूम शहर के ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड स्थित लिटिल एंजल्स प्ले स्कूल में पढ़ता है. आरोपी बस ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कुबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने मासूम बच्चे के साथ कई बार गलत काम किया है.
उसने बताया कि बच्चों को स्कूल से उनके घर छोड़ते समय वह पीड़ित बच्चे को सबसे आखिर में छोड़ता था. इस बीच मौका देखकर सूनसान जगह पर वह बस खड़ी कर देता और मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाता. जब बच्चा दर्द से कराहता तो वह इंजेक्शन लगाने की धमकी देकर बच्चे को चुप करा देता था.
वहीं, मासूम बच्चे की मां ने बताया कि एक दिन शौच के दौरान बच्चे के नाजुक अंग से खून निकलता देख वह घबरा गईं. वह अपने बेटे को डॉक्टर के पास ले गईं, जहां जांच के दौरान बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार की बात सामने आई, जिसे सुनकर मां सन्न रह गई.
मां ने जब मासूम बेटे से इस बारे में पूछा तो बच्चे ने पूरी आपबीती बता दी. हालांकि बच्चे के माता-पिता शुरू में लोकलाज के डर से कुछ दिन चुप रहे. लेकिन फिर हिम्मत कर उन्होंने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. रांची के SSP ने इस मामले की जांच का जिम्मा सिटी SP और कोतवाली DSP को सौंपा और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा.
रांची के डेली मार्केट थाने में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज हुआ. पीड़ित मासूम के मेडिकल टेस्ट में अप्राकृतिक यौनाचार की पुष्टि होने के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ दर्ज केस में POCSO एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं.

नताशा सूरी ने करवाया टॉपलेस फोटोशूट, बैड पर लेट दिखाई कातिलाना अदाएं

PunjabKesari

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'बा बा ब्लैक शीप' से डेब्यू करने वाली नताशा सूरी ने हाल ही में न्यूड फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की हैं। आमतौर पर जब कोई स्टार एेसी तस्वीर शेयर करता है तो लोग  भद्दे कमेंट्स करते हैं लेकिन नताशा की तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 
नताशा सूरी की इन तस्वीरों पर एक शख्स ने कमेंट किया, इतनी गर्मी है और ये मिस सूरी भी ना, अभी और ए-सी लगानी पड़ेगी।
PunjabKesari
नताशा सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनके बोल्ड और हॉट लुक को लोग काफी पसंद भी करते है।
PunjabKesari
खबरों की मानें तो नताशा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो डेट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले उनकी ड्वेन के साथ तस्वीर भी वायरल हुई थी। जानकारी के मुताबिक दोनों को एक साथ कॉफी शॉप पर भी देखा गया है। इतना ही नताशा ब्रावो का आईपीएल मैच देखने पहुंचीं।
PunjabKesari

सावधान अगर कार्यालय के कंप्यूटर पर करते हैं ये 6 कार्य

संबंधित इमेज
कंप्यूटर में व्यक्तिगत फाइल सेव ना करें किसी भी प्रकार के अपने डॉक्यूमेंट या फाइल को सेव ना ही करें तो बेहतर होगा. ऐसा करने से यह संभव है कि आपने भविष्य के लिए कोई शानदार प्रोजेक्ट तैयार किया हो व वह कार्यालय में लीक हो जाए.
ऑनलाइन सर्चिंग कई बड़ी कंपनियों में कुछ लोगों को सिर्फ कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए रखा जाता है. ऐसे में आप कौन-सी वेबसाइट पर विजिट करते हैं व क्या सर्च करते हैं इसके बारे में आपकी कंपनी को पता चल जाता है.
ऑफिस के चैट पर व्यक्तिगत बातें ना करें आजकल प्रत्येक कंपनी में गूगल हैंडआउट व व्हाट्सऐप जैसे ऐप पर कर्मचारियोंं के बीच चैटिंग हो रही है . ऐसे में आपको सावधान रहने की दरकार है, नहीं तो कई बार व्यक्तिगत मैसेज भी कार्यालय के चैट ग्रुप में जा सकता है . साथ ही ग्रुप में सिर्फ कार्य की बातें ही करें .
ऑनलाइन शॉपिंग इस बात का आपको ध्यान होना चाहिए कि कंपनी आपको कार्य के लिए पैसे दे रही है, औनलाइन शॉपिंग के लिए नहीं . ऐसे में कार्यालय में केवल कार्यालय का ही कार्य करें तो बेहतर होगा, क्योंकि आप अपने कंप्यूटर पर जो भी कार्य करते हैं उसकी जानकारी कंपनी को होती है .
पर्सनल ई-मेल एक्सेस ना करें ऑफिस में कार्य के दौरान अपनी ई-मेल आईडी ज्यादा महत्वपूर्ण होने पर ओपन करें, क्योंकि आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि आपका कोई दोस्त ई-मेल पर क्या भेज सकता है? यह भी हो सकता है आपके व्यक्तिगत मेल पर वायरस वाला मेल आ जाए व वह कार्यालय के सभी सिस्टम में फैल जाए.
जॉब के लिए सर्च ना करें ऑफिस के कंप्टूूर पर भूलकर भी दूसरी जॉब के लिए सर्च ना करें. इससे आपकी इमेज बेकार हो सकती है व वैसे भी कंपनी आपको कार्य के लिए पैसे दे रही है ना कि नौकरी सर्च करने के लिए. किन्हीं कारणों से अगर इसके बारे में एचआर या मैनेजमेंट को पता चल जाता है तो आपको आगे दिक्कत हो सकती है.

हरियाणा के बीजेपी सीएम मनोहर लाल खट्टर रोड शो यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया

TOC NEWS

हरियाणा के बीजेपी सीएम मनोहर लाल खट्टर के ठीक सामने देश के राष्‍ट्रीय ध्‍वज का अपमान होता रहा, और सीएम साहब की नजर तक उधर नहीं गई। दरअसल तिरंगे का अपमान सीएम खट्टर के रोड शो में हुआ। हरियाणा के फरीदाबाद में जिस खुली जीप में सीएम खट्टर रोड शो कर रहे थे, उसी जीप में तिरंगा उल्टा लगा हुआ था।

राष्‍ट्रीय ध्‍वज उल्टा

रोड शो की पूरी यात्रा के दौरान तिरंगा उल्‍टा ही लगा रहा, वहां मौजूद किसी भी शख्‍स की नजर उस तरफ नहीं गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम मनोहर लाल खट्टर एक खुली जीप में फरीदाबाद के बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के बाज़ार में रोड शो करने निकले थे। इस जीप पर जो तिरंगा लगा था वह उल्टा था।
हरियाणा के बीजेपी सीएम मनोहर लाल खट्टर  राष्ट्रीय ध्वज के लिए इमेज परिणाम
सीएम खट्टर के इस शो को लेकर काफी समय से तैयारियां की जा रही थीं। आज भी सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों और बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यह रोड शो हुआ। रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को फूल मालाएं और बुके देने में व्यस्त दिखे, लेकिन न तो किसी सुरक्षाकर्मी, अधिकारी या फिर पार्टी के नेता या कार्यकर्ता का ध्यान देश के सम्मान के प्रतीक तिरंगे के हो रहे अपमान की तरफ गया।
रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को फूल-माला और बुके देने में व्यस्त दिखे, लेकिन न तो किसी सुरक्षाकर्मी, अधिकारी या फिर पार्टी के नेता या कार्यकर्ता का ध्यान देश के सम्मान के प्रतीक तिरंगे के हो रहे अपमान की तरफ गया। आखिर में जब किसी तरह यह बात एसपी सीआईडी के संज्ञान में पहुंची तो कार्रवाई की गई। एसपी ने तुरंत प्रभाव से जीप ड्राईवर को सस्पेंड कर दिया है, जो कि सीआईडी यूनिट से ही तैनात किया गया था।
आपको बता दें कि बीजेपी खुद को सबसे बड़ी राष्ट्रभक्त पार्टी कहती है। देश के लिए जान देने की बात कहती है लेकिन इसी पार्टी के सीएम मनोहर लाल खट्टर ही देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते घूम रहे हैं।

किसान की बेटी तपस्या बनी IAS, यूपीएससी में बनाई 23 वीं रैकिंग

TOC NEWS
नरसिंहपुर. भारतीय संघ लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की तपस्या परिहार की देश में 23वीं रैंक बनी है. माना जा रहा है कि एमपी के जो कैंडिडेट सिलेक्ट हुए हैं, उनमें वे टॉप पर हैं.
तपस्या के पिता विश्वास परिहार मूल रूप से किसान हैं. तपस्या ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय का हकदार उनका संयुक्त परिवार है. उनके चाचा विनायक परिहार जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं ने उन्हें सर्वाधिक प्रोत्साहित किया. तपस्या की दादी देवकुंवर परिहार नरसिंहपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रही हैं. तपस्या का विषय लॉ था. उन्होंने कानून की पढ़ाई पुणे के लॉ कॉलेज से की है.
बता दें कि हैदराबाद के अनुदीप ने यूपीएससी  मेन्स में टॉप किया है. वहीं, परीक्षा में दूसरी रैंक अनु कुमारी और तीसरी रैंक सचिन गुप्ता ने हासिल की है. वहीं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अतुल प्रकाश के नाम चौथा स्थान रहा है.
नरसिंहपुर जिले की तपस्या परिहार के लिए इमेज परिणाम
बता दें कि यूपीएससी फाइनल परीक्षा 2017 में कुल 990 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनमें सामान्य वर्ग के 476, अति पिछड़ा वर्ग के 275, अनुसूचित जाति के 165, अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार शामिल हैं.

Saturday, April 28, 2018

BJP के इस मुस्लिम नेता की हुई गिरफ्तारी, काम नहीं आया भगवा कुर्ता

AFJAL CHOWDRI ANI NEWS INDIA

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में भगवा का क्रेज़ काफी तेजी से फैल रहा है और इसी के चलते कई नेताओं की वेशभूषा भी भगवा हो गई है, लेकिन इसी पार्टी के एक मुस्लिम नेता को भगवा कुर्ता भी गिरफ्तार होने से नहीं बचा सका।

गाजियाबाद पुलिस ने लोनी के रहने वाले अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफज़ाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अफज़ाल के कब्जे से एक मर्सडीज कार भी बरामद की है। पुलिस ने इसके एक साथी कृष्ण कुमार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब अफज़ाल को गिरफ्तार किया तब भी वो भगवा रंग का कुरता पहने हुए था।

बीजेपी के मुस्लिम नेता अफजाल चौधरी गिरफ्तार

आपको बता दें कि गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोनी के निवासी मुस्लिम नेता अफजाल चौधरी पर प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्रियों पर उन्हें फोन पर गैर कानूनी कामों के लिए दबाव बनाने और धमकाने जैसे कई गंभीर आरोप हैं।
अफज़ाल पर आरोप है कि वो कई बड़े नेताओं का नाम लेकर अधिकारियों को गैर कानूनी काम करने के लिए धमकता था। जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम नेता अफजाल पर पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा और शंकर सिंह वाघेला बनकर भी फोन कर मंत्रियों और अधिकारियों पर अपने काम के लिए दबाव बनाना था।
शक होने पर अधिकारियों ने यह बात लखनऊ पहुंचाई। तब जांच में अफजाल की पोल खुल गई और फिर उस पर कार्रवाई की गई। इसके बाद अफज़ाल को यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने बीते शुक्रवार को मुस्लिम नेता अफजाल चौधरी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, अफजाल पर आरोप है कि अफजाल ने यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह को भी फोन कर अपने कामों के लिए दबाव बनाया था।

अल्पसंख्यक आयोग की सदस्यता से बर्खास्त

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए मुस्लिम नेता पर पहले भी कई शिकायतें सामने आ चुकी थीं। जिस कारण बीते दिनों योगी सरकार का भी शिकंजा कसा था और अल्पसंख्यक आयोग की सदस्यता से भी नेता को बर्खास्त कर दिया गया था।
अफज़ाल पर आरोप है कि अफज़ाल ने गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी सहित कई बड़े अधिकारियों को फोन कर खुद को बीजेपी का बड़ा नेता बताया और उन पर गैर-कानूनी कामों के लिए दबाव बनाया।
जानकारी के मुताबिक, अफज़ाल खुद को कभी गुजरात का पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला बताकर गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी पर एक जमीनी विवाद में किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में करने की सिफारिश की थी।
सोर्स – फेसबुक
अफजाल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ अपनी फोटो पोस्ट की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफजाल पर गैर कानूनी तरीके से पैसों की उगाही करने का भी आरोप लगा है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news