TOC NEWS // जबलपुर से ब्यूरो चीफ प्रशांत वैश्य की रिपोर्ट
Mob. No. : 79990 57770
जबलपुर. थाना कोतवाली मे दिनाॅक 20-4-18 को सुबह 8-45 बजे गोविद सोनी निवासी दीक्षितपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके दो मकान है। दिनाॅक 19-4-18 को सराफा वाले मकान मे सोया था उसकी दूसरी पत्नि कल्पना सोनी दीक्षितपुरा मे रहती है। जो दिनाॅक 18-4-18 को रतलाम शादी में गयी है।
जिसके घर के बाजू मे रहने वाले लालमन चैरसिया ने फोन कर बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है, वह दीक्षितपुरा स्थित घर पहुचा तो दरवाजे का ताला टूटा था अंदर सामान बिखरा था,अलमारी में रखे नगदी 2 लाख रूपये, चांदी के 15 सिक्के, 3 जोड पायल, गाबय थी। और क्या सामान चोरी गया है यह पत्नि के आने पर ज्ञात हो सकेगा। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इसे भी पढ़ें :- धोखाधडी कर 40 हजार रूपये हडपे, तीनो आरोपी पुलिस गिरफ्त में
थाना भेडाघाट मे आज दिनाॅक 20-4-18 को प्रवेन्द्र पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी आरछा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाॅक 18-4-18 को वह अपने परिवार सहित घर मंे ताला लगाकर दमोह शादी मे गया था। जहाॅ से दिनाॅक 19-4-18 की शाम को घर वापस लौटा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था, अंदर सामान बिखरा था, साने की 1 अंगूठी, वजनी 5 ग्राम, चांदी 1 जोड पायल 300 ग्राम, 10 कडे वजनी 200 ग्राम, एवं नगदी 40 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर नगदी सहित 70 हजार रूपये कीमती जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इसे भी पढ़ें :- सेक्स वीडियो वायरल की धमकी देकर जबरदस्ती युवती के साथ होटल मे किया बतात्कार , आरोपी की तलाश
थाना पनागर मे दिनाॅक 20-4-18 को सुबह 11-30 बजे अभिताभ कुमार साहू उम्र 35 वर्ष निवासी प्रताप वार्ड पनागर ने रिपोार्ट दर्ज करायी कि दिनाॅक 19-4-18 को रात 11-30 बजे एलआईसी के 23 हजार रूपये अपनी पैंट में रखकर सो गया था आज सुबह उठा तो देखा कि कमरे मे उसका पैंट जिसमे नगदी 23 हजार रूपये,एटीएम कार्ड, रखे थे गायब थी। तलाश किया तो छत पर पैंट पडी मिले नगदी रूपये, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड गायब था। कोई अज्ञात चोर दीवाल से चढकर घर के अंदर घुसकर नगदी रूपये चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
No comments:
Post a Comment