आगरा. ( TOC NEWS ) आगरा में पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक थाने में बुलाकर एक युवक को थर्ड डिग्री दी गई है। जख्मी हालत में युवक बुधवार को (SSP) के समक्ष पेश हुआ।
युवक की हालत इतनी खराब थी कि वह बैठ तक नहीं पा रहा है। पुलिस ने उसकी खाल उधेड़ दी है।
रिश्वत लेने के बाद भी किया जुल्म
16 अप्रैल की रात नौ बजे सिपाही निशांत पीड़ित जितेंद्र सिंह राठौर के घर आया। सिपाही ने उससे कहा कि दारोगा आजाद उसे बोदला चौकी पर बुला रहे हैं। निशांत पहले जगदीशपुरा थाने में तैनात था।
वर्तमान में ट्रैफिक में तैनात है। वह निशांत के साथ बोदला चौकी पर आ गया। वहां सिपाही रविंद्र, दारोगा आजाद और विनीत राणा मौजूद थे। सबने मिलकर जितेंद्र को जबरन एक गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में डालने के बाद सभी पुलिसकर्मियों ने जितेंद्र से कहा कि दस लाख रुपये चाहिए। इनकार करने पर उसे बेरहमी से पीटा। बिचपुरी चौकी पर ले गए। वहां हाथ बांधकर बेरहमी से डंडों और पट्टे से पीटा। वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो थाने में था।
इसके साथ ही पीड़ित ने यह आरोपी भी लगाया है कि उसने घरवालों से मंगाकर दो लाख रुपये सिपाही रविंद्र को दिए। 40 हजार रुपये दारोगा राणा ने लिए।
एसपी क्राइम कर रहे हैं मामले के जाँच
वहीं जब पुलिस एसएसपी से इस मामले के बारे में पड़ताल की गयी तो उन्होंने कहा कि जितेंद्र सिंह राठौर क्रिकेट का बुकी है। पुलिस ने उसे सट्टेबाजी में पकड़ा था। उसका एक साथी भाग गया। आरोपित के कब्जे से 740 रुपये और एक मोबाइल मिला। अब जब मामला ऑफिस ता पहुँच गया है तो एसएसपी के आदेश पर एसपी क्राइम मामले की जांच कर रहे हैं।
एसपी क्राइम कर रहे हैं मामले के जाँच
घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की है। सिविल लाइंस थाने में मानव अधिकार की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। चोरी की घटना कबूलाने के लिए पुलिस ने एक युवक को थर्ड डिग्री दी। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। थाने में थर्ड डिग्री देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें दो सिपाहियों ने एक युवक की पट्टे से पिटाई की। युवक सिपाहियों से रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन सिपाहियों को रहम नहीं आया। पुलिस अफसर ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment