TOC NEWS
टीम डिजिटल। कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स की करीब 462 करोड़ रुपये मूल्य के 33 फ्लैट को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई में सीज किया है।ED का कहना है कि यह कार्रवाई मुंबई के बांद्रा इलाके में झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना में कथित गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई है।
केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि पिरामिड डेवलपर्स ने इस योजना में अतिरिक्त फ्लोर स्पेस इंडेक्स एफएसआई पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस बारे में इस फर्म के साथ-साथ कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी से जुड़े प्रतिष्ठानों की भी तलाशी ली गई।निदेशालय ने इस बारे में मुंबई पुलिस की प्राथिमिकी के आधार पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया।
बाबा सिद्दीकी पर आरोप है कि 2000 से 2004 तक जब वह झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना (SRA) के चेयरमैन थे तब उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके का प्रोजेक्ट अपने जान पहचान वाले बिल्डर पिरामिड डेवलेपर को दे दिया था।
जांच में सामने आया कि यह प्रोजेक्ट गलक तरीके से दिया गया है और यह घोटाला पूरे 2000 करोड़ का है। 2014 में मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में FIR दर्ज कर जांच भी की थी। यही नहीं जांच एजेंसी को शक है कि बाबा सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर ने साथ मिलकर 2000 हजार करोड़ रुपए गैरकानूनी रूप से विदेश भेजा है।
No comments:
Post a Comment