कश्मीर के पुलवामा में जवान औरंगजेब को कातिल आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारा दिया। शहीद हुए औरंगजेब ईद की छुट्टी पर घर लौट रहे थे। औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए मोदी सरकार को 72 घंटे का वक्त दिया है। उन्होंने शनिवार को बेटे को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले कहा कि मोदी सरकार अगर मेरे बेटे के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वे खुद बदला लेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर बेटे के कातिलों को ढेर नहीं किया तो वह खुद हथियार उठाकर उन्हें मारने के लिए निकल जाएंगे। वह पूर्व सैनिक हैं और सभी प्रकार के हथियार चलाना बेहतर ढंग से जानते हैं। बेटे की मौत का बदला लेंगे, क्योंकि यह सरकार संघर्ष विराम करने वाली सरकार है बदला लेने वाली नहीं।
शहीद औरंगजेब का भाई भी सेना में है। वह भी गुरुवार को ही ईद मनाने छुट्टी पर अपने घर आया है। उसका कहना है कि सरकार ड्रामा बंद कर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। जल्द इंसाफ दिया जाए, राजनीति के बीच आखिर और कितने खून बहेंगे। गांव के लोगों ने आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
No comments:
Post a Comment