मोबाइल चोरी व वाहनों की चोरी करने वाली मामा भांजे की चोर गैंग पुलिस की गिरफ्त में |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
इन्दौर-दिनांक 16 जून 2018- दिनांक 15.06.18 को थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी एल मण्डलोई को सूचना मिलीं कि, थाना क्षेत्र के आदित्य अस्पताल के सामने खडी एक्टीवा की डिक्की से जो चोरी मे फुटेज जारी किये गये थे उक्त हुलिये का एक लडका गोपुर चौराहा पर घूम रहा है जो ब्लू कलर की पेन्ट (लोवर) व आसमानी कलर की शर्ट पहना हुआ है।
उक्त सुचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा एक टीम को मौके पर रवाना किया गया है, जहां पहुच कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लक्ष्मण विश्वकर्मा पिता रामलाल विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी मोती नगर खेतवाली देवी मंदिर के पास सागर हाल मुकाम18 बी ऋषिपैलेस कालोनी थाना व्दारकापुरी इन्दौर को होना बताया। पुलिस द्वारा उसका उक्त फुटैज से मिलान करते थाने के अपराध क्रमांक 179/18 धारा 379 भा.द.वि. का आरोपी होना पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से एक छोटी सी प्लास्टीक की थैली मे एक सोने की चैन व एक सोने की अँगूठी तथा नगदी 2000/ रूपये व करिश्मा गाडी व कागज तथा 4 एटीएम कार्ड ( 02 एसबीआई, 1पीएनबी, 1 बंधन बैक) मिलें। आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने मोबाइलों की चोरी करना भी बताया और उन्हे अलग अलग लोगो को देना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के द्वारा बताए गए स्थानों पर से 1. होण्डा एक्टिवा क्र. MP-09/UG-0116 इंजन नंम्बर JF50EU5266796, चेचिस नम्बर ME4JF507EHU266739 कीमती करीबन 25000/ रूपये जो कि थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्र 183 /18 धारा 379 भादवि मे चोरी जाना पायी गयी, जिसे जप्त किया गया है।
आरोपी द्वारा बताये गये उसके साथियों 1. शुभम् पिता संतोष राठौर उम्र 21 वर्ष निवासी 480 ऋषिपैलेस इंदौर, 2.मनीष पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी 443 रामकुमार नगर बांक, धार रोड इंदौर, 3.इदरीश पिता युनुस उम्र 53साल निवासी सी 73 चंदन नगर इंदौर नाके वाला रोड4.बादल पिता रामलाल विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी सचिन टावर के पास प्रताप नगर इंदौर एवं आरोपी के कब्जे से चोरी के मोबाइल- 1. आसूस कंपनी का मोबाइल, 2. स्पाइस ब्लैक मोबाइल, 3. लिनोवो वीआईबी मोबाइल, 4. माइक्रोमेक्स ब्लैक, 5. एमआई सिल्वर मोबाइल, 6. लावा जैड-5 ब्लैक 7. माइक्रोमेक्स ए-69 ब्लैक 8. एमआई मोबाइल व्हाइट कलर, इस प्रकार कुल 8 मोबाइल जप्त किये गये है।
आरोपी लक्ष्मण चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और उसके भांजे मनीष व बादल उक्त चोरी के सामान को ठिकाने लगाने का काम करते थे। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों व अन्य साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी. एल.मण्डलोई, उनि ब्रजमोहन सिंह, पीएसआई प्रेम सिह, प्रआर. 2641 ब्रजभूषण, प्रआर. 2983 लाखन रावत, आर .1522 रुपसिंह रावत तथा आर .चालक 2453 नवीन चोधरी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment