आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या, दिनदहाड़े मारी गोली, जानिए |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
पटना/मोतिहारी। देश भर में आरटीआई एक्टिविस्टो की जानो पर खता मंडरा रहा है। इस मामले में बिहार भी पीछे नही है। बिहार में पीछले कुछ दिनो में बढ़े क्राइम ग्राफ में देखे तो इसमें भी आरटीआई एक्टिविस्टो के बड़े नाम आपको देखने को मिलेंगे। ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आया है जहां अपराधियों ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट की दिनदहाड़े हत्या कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोतिहारी के आरटीआई एक्टिविस्ट राजेन्द्र सिंह ने आरटीआई की सहायता से एलआईसी घोटाले, शिक्षक नियुक्ति में घोटाले सहित कई अन्य घोटालो का खुलासा मोतिहारी से किया है। जनकारी के मुताबिक उन्होंने कई बार पुलिस के वरीय अधिकारियों और न्यायालय में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी थी।
अपराधियों ने आरटीआई के सहारे मामलों को उजागर करने वाले एक्टिविस्ट राजेन्द्र सिंह को गोली मार दी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि उनकी हत्या उस वक्त की गई जब वे घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान पीपराकोठी थाना के मठबनवारी चैक के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
हालाकि इस बात की अभी साफ तौर पर पुष्टी नही हो सकी है कि उनकी हत्या क्यों हुई और किसने की। फिलहाल पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
No comments:
Post a Comment