TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। चांद दिखने के बाद से ही ईद की रौनक नजर आने लगी थी। शनिवार की सुबह ईदगाह में मुस्लिम भाईयों ने सामूहिक रूप से ईद की नमाज अता की। ईंद पर मुसलमानों ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। मुस्लमानों ने फितरा, खैरात, जकात, तकसीम कर यतीम, बेसहारा लोगों की मदद भी की। ईदुल फितर के अवसर पर बुुजुर्ग नौजवान एवं बच्चें स्वच्छ लिबास पहनकर सुबह ईदगाह में नमाज पढने जाते नजर आए।
शहर के तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सैकड़ों की तादात में सुबह 9ः15 बजे ईदगाह पहुंचकर ईदुल फितर की नमाज अदा की। जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जुबेर आलम द्वारा नमाज पढ़ाई गई। ईदगाह के अलावा जामा मस्जिद में 9ः45 बजे ईद की नमाज पढ़ाई गई, छोटी मस्जिद में भी नमाज अता की गई। ईदगाह में नमाज खत्म होने के बाद मुस्लिम भाईयों ने कब्रिस्तान पहुंचकर मरहूमों की कब्रो पर ईत्र, फूल पेश कर अगरबत्ती लगाकर फातिहा पढ़ी और उनके हक में दुआएं मांगी। ईदगाह में नमाज के उपरांत जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष मेहमूद पहलवान ने प्रशासन के प्रति एवं सांसद राव उदय प्रताप सिंह द्वारा एक लाख रूपया की सांसद निधि की घोषणा पर आभार जताया।
हाफिज जुबैर आलम ने वतन की खुशहाली, तरक्की, आपसी एकता एवं भाईचारे के लिये दुआयें खैर की। दावते इस्लामी ने ईद मिलन समारोह का आयोजन कर इत्र लगाकर, शरबत पिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर दावते इस्लामी के सभी मेम्बर मौजूद थे। ईद के मौके पर बढिया पकवान शीरखुरमा, मीठी सिवाईयाँ मुस्लिम घरों पर बनाई गई और परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों का मुंह मीठा किया। नगर में ईद के मुबारक मौके पर लोगों का आपसी प्रेम एवं हिन्दू-मुस्लिम एकता का मंजर भी देखने को मिला जहां लोगों ने एक दूसरे के घर पहुंचकर दूध मेवों से बनी सेवइयों से मँुह मीठा कर आपस में मोहब्बत की मिठास घोली।
ईद मुबारक के मौके पर ईदगाह के सामने नमाज के बाद ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी गई। इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीमति साधना स्थापक, पं. दीनदयाल ढिमोले, नपा अध्यक्ष श्रीमति अनीता रविशेखर जायसवाल, इंद्रभूषण श्रीवास्तव, रविशेखर जायसवाल, बसंत तपा, बाबूसिंह चौहान, शरद सिंह ठाकुर, दिनेश रूसिया, सुनील सोनी, अवधेश रूसिया, शीतल राय, हर्षित सासानी आदि ने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी।
स्थानीय मार्केटिंग सोसायटी के सामने मुस्लिम भाईयों को नपा उपाध्यक्ष कमल खटीक, राजकुमार पालीवाल, ज्ञानचन्द्र कोचर, पार्षद सुशील श्रीवास्तव, एल्डरमेन सत्तार खान, भाजपा मीडिया प्रभारी कमल ठाकुर, म.प्र. मुस्लिम विकास परिषद के अध्यक्ष अब्दुल फिरोज खान, असलम फल वाले आदि ने ईद की मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर ईदगाह जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। इस अवसर पर तहसीलदार संजय नागवंशी, पुलिस उप अधीक्षक सुमित केरकट्टा, थाना प्रभारी अरविन्द दुबे, सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह, पटवारी राजेन्द्र पटैल, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयंत ब्राउन सहित पुलिस बल तैनात था।
No comments:
Post a Comment