TOC NEWS @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। विगत एक माह से क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह पटैल के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में चल रही विकास यात्रा का समापन समारोह नगर पंचायत चीचली के मेन बाजार में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, क्षेत्रीय सांसद राव उदयप्रताप सिंह, क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फोजदार, जनपद पंचायत चीचली अध्यक्ष मुकेश मरैया, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा भोंगचंद ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, गौरीशंकर खेमरिया, ठा.धर्मपालसिंह जिला उपाध्यक्ष, ठा. केन्द्रसिंह राजपूत की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत के 24 निर्माण कार्यों की लागत राशि 7 करोड़ 7 लाख 22 हजार 780 रूपये के कार्यों का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बेाधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह पटैल ने कहा कि पिछले एक माह में विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा का लेकर केन्द्र सरकार एवं म.प्र. सरकार द्वारा किये गये कार्यों को लेकर हम जनता के बीच पहुॅचें। इस अवसर पर लगभग 100 ग्रामों में किये गये विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्पन्न कराया।
क्षेत्र में पांच वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सडक, बिजली, एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कृषक, मजदूरों, गरीबों, महिलाओं के कल्याणार्थ सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाएं लागू कर ऐतिहासिक कार्यों को किया गया है। आज चीचली क्षेत्र में चांदनखेड़ा में पुल, चीचली की शानदार सडक, हायर सेकेण्डरी स्कूलों का उन्नयन, मिडिल से हाईस्कूल में उन्नयन, आदि कार्यों को किया गया है। सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने विकास कार्यों को किया है इसलिये जनता के बीच में हम पहुॅच रहे है। उज्जवला गैस योजना एवं आवास योजना के माध्यम से हम हर गरीब के सपने को साकार कर रहे है।
2022 तक कोई गरीब आवासहीन नहीं रहेगा। राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में मिला है जो भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहा है और देश में गांव गरीब किसान मजदूरों के हित में अभूतपूर्व ऐतिहासिक योजनाएं लागू कर कल्याण कर रहा है।
इस मौके पर जिला सदस्य दिनेश पटेल, जिला महामंत्री अभिलाष मिश्रा, बडेलाल कौरव, श्रीमती माया ताम्रकार, अशोक मसकोले मंडी अध्यक्ष, अशोक भार्गव, हरिशंकर कौरव, नरेन्द्र कौरव किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, नरेन्द्र पटेल महामंत्री, नीरज सहपुरिया, नीरज पैगवार, डॉचंद्रकांत गुप्ता, कैलाश काशीवाले, राजकुमार सोनी, सहित नगर पालिका पार्षद, सीएमओ, जनपद कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment