खिमलासा पुलिस को मिली बडी सफलता, 20 पेटी अवैध शराब, बुलेरो में लगा है भाजपा का लेवल कार जप्त |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी : 9993159460
- बीना से खिमलासा जा रही थी अवैध शराब
- आरोपी शैलेंद्र सिंह गिरफ्तार
- खिमलासा थाने का मामला
बीना. देर रात बीना से खिमलासा जा रही बुलेरो को खिमलासा पुलिस ने धर दबोचा है जिसमें 20 पेटी से ज्यादा अवैध देशी शराब भरी हुई थी सबसे बड़ी बात तो ये है कि जिस बुलेरो में अवैध शराब रखी हुई थी उस गाड़ी में भाजपा का लेबल लगा हुआ है
बीना विधानसभा में अवैध शराब के बिकने के काम को पुलिस प्रशासन रोकने मे पूरी तरह से नाकाम सावित हो रहा है पुलिस के द्वारा कई कार्यवाही करने के बावजूद भी शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं की कार्रवाई के बावजूद भी गांव-गांव अवैध शराब पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे।खिमलासा पुलिस को देर रात सूचना मिली कि अवैध देशी शराब से भरी बुलेरो जिसमें भाजपा का लेबल लगा हुआ है
बीना से खिमलासा की ओर आ रही है।जिसके बाद खिमलासा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने SDOP रवि भदोरिया खुरई के आदेश पर अपनी टीम तैयार की जिसमें आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, आरक्षक धर्मदास कुशवाहा, आरक्षक अनिल झां के साथ बसारी गांव में चेकिंग लगा दी।चेकिंग के दौरान देर रात में बीना से आ रही एक Bolero को रोक कर पूछताछ शुरू की। बुलेरो की चेकिंग के दौरान 20 पेटी से ज्यादा देसी शराब पाई गई।
खिमलासा पुलिस ने भाजपा की लेबल वाली बुलेरो को अपने कब्जे में ले कर शराब को जप्त कर लिया है और चालक शैलेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है खिमलासा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से लाकर कहां पर भेजी जा रही थी जल्द ही संबंधित लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment