श्रीकृष्ण अष्टमी पर, शिव के नंन्दीयों ने मचाया तांडव, 30 मिनट तक थमा रहा यातायात। |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी : 9993159460
- एक विकलांग का रिक्शा सहित दो मोटरसाईकिलों मैं हुई टूटफूट।
- सेकड़ो की तादाद रोड पर मवेशी
- नींद मे नगरपालिका अधिकारी
- एसडीएम के आदेश को नगरपालिका ने किया दरकिनार
बीना . पूरे शहर मे सेकड़ो की तादाद में आवारा मवेशियों के जमावड़ा होने से आयदिन सड़क दुर्घटनायें हो रहीं है आज आवारा मवैशियो ने सर्वोदय चौराहे पर जमकर तांडव किया!जिससे लोगों की जानपर बन आई।इस ताडंव मे एक बिंकलांग के रिक्से सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।नगरपालिका के सुस्त रबैये का हर्जाना लोगों को अपनी जानोमाल से चुकाना पड़ रहा है
दरअसल में बीना शहर में आय दिन रोड दुर्घटनायें हो रहीं है और 90 प्रतिशत दुर्घटनाओं का कारण वो आवारा मवैशी है जो वीच रोड पर बैठे रहते है जिनकी बजह से कभी लोग दुर्घटनाओ का शिकार हो जाते है जन्माष्टमी की भीड़ के दिन सर्वोदय चौराहे पर मवैशीयो जमकर तांडव किया करीब एक घंटा सर्वोदय चौराहा दंगल मे तवदील हो गया।मबैशियों की जौर आजमाईश से लोगों की जान पर बन आई।जिसमे बिकलांग का रिक्सा समेत कई बाहन क्षतिग्रस्त हो गये।लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद मे सोते रहे। जिन्हे किसी की जिंदगी और मौत से कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है।नगरपालिका की इस लापरवाही ने बीना की ट्रेफिक व्यवस्था को बदहाल कर दिया है जिसकी बजह से वेवस पुलिस प्रशासन लाख कोशिशो के बाद भी ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने मे नाकाम होती नजर आरही है
बीओ- फिलहाल नगरपालिका सीएमओ ज्योति सिंग ने आवारा मवैशियो के मामले मे चुप्पी साध ली है और एसडीएम डीपी दुवैदी के आदेश के बाद भी आवारा मवैशियो की स्थिति जस की तस बनी हुई है.
No comments:
Post a Comment