22 नवम्बर को ताप्ती से जुड़े संगठन एवं भक्तो के द्वारा एक दिवसीय धरना
सासंद , विधायक , राजनैतिक दलो , सामाजिक संगठनो , स्वंयसेवी संस्थाओं से भाग लेने की अपील
toc news internet channal
बैतूल,(रामकिशोर पंवार): बीते सवा साल से ताप्तीचंल में चल रहे पुण्य सलिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती को मध्यप्रदेश गान में स्थान दिलाने के लिए चलाए जा रहे जन आन्दोलन के तहत 22 नवम्बर दिन गुरूवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना - प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है। समाचार पत्रों माध्यम से माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रामकिशोर पंवार ने जिले के सभीसासंद , विधायक , राजनैतिक दलो , सामाजिक संगठनो , स्वंयसेवी संस्थाओं , विभिन्न संगठनो एवं मंचो अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। श्री पंवार ने बताया कि प्रदेश सरकार से सवा साल से हम प्रदेश गान में माँ सूर्यपुत्री ताप्ती का नाम शामिल करने की मांग को लेकर पत्राचार एवं विभिन्न प्रकार के आन्दोलन कर रहे है। जिले के कांग्रेस एवं भाजपा के उन विधायको ने भी प्रदेश के मुखिया को पत्र लिखा है जिनके विधानसभा क्षेत्र से माँ सूर्यपुत्री ताप्ती का प्रभाव एवं बहाव क्षेत्र है। मां ताप्ती जागृति मंच के माध्यम से प्रदेश सरकार को कानूनी नोटिस का सहारा लेकर नोटिस भेजा था जिसमें पूर्व कलैक्टर ने उक्त मांग को राज्य सरकार तक पहुंचाने एवं माँ ताप्ती का नाम प्रदेश गान में शामिल करवाने की मांग का समर्थन किया था। श्री पंवार के अनुसार वे स्वंय दो बार प्रदेश के मुखिया से मिल कर उक्त मांग को कर चुके है। समिति एवं मंच के माध्यम से लगातार पत्राचार एवं धरना कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है। इस बार के शरद कालीन विधानसभा सत्र के पूर्व उक्त धरना कार्यक्रम के पीछे जिले के राजनैतिक दलो एवं जनप्रतिनिधियों को भी इस आन्दोलन से जोड़ कर विधान सभा सत्र के दौरान माँ ताप्ती का नाम प्रदेश गान में शामिल किए जाने की मांग को जोर - शोर के साथ उठाने एवं उक्त मांग के समर्थन में बड़े पैमाने पर जन आन्दोलन के लिए जन समर्थन प्राप्त करने के लिए जिले के सभी ताप्ती भक्तो को भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है। श्री पंवार ने बताया कि उक्त एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिले के पत्रकारो , लेखको , कहानीकारो , साहित्यकारो , स्कूली एवं महाविद्यालीन छात्रो से भी सहयोग के साथ सभी धार्मिक संगठनो से भी सहयोग मांगा है। श्री पंवार ने कहा कि कम समय में सभी के पास पहुंच पाना संभव नहीं है इसलिए सभी से सामुहिक अपील की जा रही है। बैतूल जिला मुख्यालय पर उक्त कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा कार्तिक मास में इस बार आयोजित ताप्ती महोत्सव के पूर्व करने के पीछे मंशा यह है कि राज्य सरकार अपनी भूल को सुधार कर ताप्ती महोत्सव के दौरान या फिर विधान सत्र के दौरान माँ सूर्यपुत्री ताप्ती का नाम प्रदेश गान में शामिल करने की घोषणा के लिए बाध्य हो सके। बड़े पैमाने पर आयोजित धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम को राजनैतिक दलो एवं धार्मिक संगठनो से जोडऩे कें पीछे यह मंशा है कि हम सरकार को संदेश देना चाहते है कि माँ सूर्यपुत्री ताप्ती के साथ पूरा ताप्तीचंल खड़ा है। श्री पंवार ने जिले के विद्धवान अधिवक्ताओं एवं अधिवक्ता संघ बार कौसिंल से भी अपील की है कि वे जन भावनाओं के साथ खड़े होकर इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करे। जिला स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए बनाई गई कार्यक्रम समन्वय एवं मार्गदर्शन समिति के सभी सासंद , विधायक , राजनैतिक दलो , सामाजिक संगठनो , स्वंयसेवी संस्थाओ से जुड़े लोगो को शामिल किया जाएगा। श्री पंवार ने सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष सहित पार्षदो , विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े अध्यक्षो एवं पदाधिकारियों से भी जन आन्दोलन के लिए सहयोग मांगा है।
No comments:
Post a Comment