बैतूल, (रामकिशोर पंवार):
मध्यप्रदेश शासन द्वारा पंजीकृत संस्था मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति एवं मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति मंच के तत्वाधान में ताप्तीचंल की सर्वाधिक पूज्यनीय पुण्य सलिला , जीवन दायनी मां सूर्यपुत्री ताप्ती का नाम मध्यप्रदेश गान में शामिल किए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। धरने में शामिल मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पवांर, जिलाध्यक्ष संजय शुक्ला अधिवक्ता , मंच के सक्रिय सदस्य आनंद सोनी, प्रख्यात ज्योतिषी एवं विद्धवान पंडित बिन्देश तिवारी नवीन वर्मा, नूरूल लतीफ,श्याम टेकपुरे,मनीराम धोटे , नंदकिशोर पंवार , शैलेन्द्र सिंह ठाकुर , सुनील पलेरिया , राजेश भाटिया , परसराम पंवार , कुन्दन राजपाल , सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे। सूर्यपुत्री ताप्ती का नाम मध्यप्रदेश गान में शामिल किए जाने की मांग का समर्थन करते हुए जिला निगरानी समिति के चेयरमैन कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता प्रशांत गर्ग भी धरने में शामिल हुए। इस अवसर पर समिति एवं मंच संस्थापक के रामकिशोर पवांर ने बताया कि जब तक मां सूर्यपुत्री ताप्ती का नाम मप्र गान में शामिल नहीं होता यह आंदोलन जारी रहेगा, इसके लिए मंच ज्ञापन नहीं देगा बल्कि जिले भर में इसी तरह के धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि उनकी मांग को लगातार समर्थन मिल रहा है। धरना स्थल पर समाजसेवी शिक्षक महेन्द्र कुमार गुदवारे ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम पत्र लिखकर चार लाईन का गीत जोडऩे का सुझाव दिया है। धरना स्थल पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने आकर आश्वासन दिया कि वो अपनी पार्टी के विधायकों को साथ लेकर विधानसभा के शरद कालीन सत्र के दौरान विधायको से उक्त मांग को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएगें साथ ही वे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , जन सम्पर्क एवं लोक संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा , जिले के प्रभारी मंत्री सरताज सिंह सहित अन्य शीर्ष राजनेताओं के समक्ष मां सूर्यपुत्री ताप्ती के नाम जोडऩे के संबंध में जिले के लोगो का एवं पार्टी का पक्ष रखेगें। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि इस दौरान मंच के कार्यकत्र्ता एवं पदाधिकारियों को भी साथ रखा जाएगा ताकि मंच भी अपनी बात को अच्छे ढंग से रख सके। इधर मंच ने भाजपा के पूर्व सासंद की पहल का स्वागत किया और उन लोगो को जम कर लताड़ा जो कि ताप्ती के नाम दुकानदारी चला रहे है और सरकारी तथा श्रद्धालु भक्तो से चंदा ऊगाही कर रहे है। मंच ने सभी राजनैतिक दलो एवं संस्थाओं को अपनी ओर से न्यौता भेजा था लेकिन उक्त मांग के समर्थन में भाजपा के श्री खण्डेलवाल ही सामने आए।
No comments:
Post a Comment