राज्यपाल के नाम पत्रकार संघ ‘आइसना’ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा
तहसील प्रमुख// परमानंद प्रजापति (बहोरीबंद// टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिहोरा. देशभक्ति व जनसेवा व शांति कायम रखने वाली पुलिस अब स्वयं अशांति फैला रही है तथा नैतिकता, मानवीय संवेदना व सच्चाई के सारे मायने भूल चूकी है। पुलिस वालों द्वारा ऐसी ही अमानवीय अमर्यादित कार्यवाही कर सारी हदे पार कर दी है। दिनांक 26/11/2012 को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के देशबन्धु प्रेस जबलपुर संपादक, प्रेस के अन्दर मीडियाकर्मियों पर बर्बरता पूर्वक हमला कर दिया पुलिस की इस बेशर्म अमानीय की समस्त पत्रकार जगत व आम नागरिकों ने कड़े शब्दों में निंदा की। है। ‘आइसना’ पत्रकार संघ की सिहोरा जिला ईकाई व स्थानीय पत्रकारों ने दिनांक 27/11/2012 को म.प्र. शासन के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। प्रेषित ज्ञापन में कहा गया हैं कि देशबन्धु प्रेस जबलपुर व मीडिया कर्मियों पर किये गये हमले की संघ निन्दा करते हुए हमलावरों को पुलिस शीघ्र दंडित करे। ज्ञापन सौंपते समय ‘आइसना’ पत्रकार संघ की जिला ईकाई सिहोरा के जिलाध्यक्ष एहसान अंसारी, जिला महासचिव चन्द्रमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पालीवाल, उदय पटेल, उमेश विश्वकर्मा, परमानंद प्रजापति, नारायण मिश्रा, दिनेश सोनी, जगदीश सिंंह ठाकुर, पवन चौरसिया, विवेक उरमलिया, रामराज पटेल, राजेश रजक आदि उपस्थित थे। पत्रकार संघ (आइसना) द्वारा तत्संबंध में कार्यवाहीं न होने पर शीघ्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment