आइसना मुलताई इकाई में शकील शाह अध्यक्ष, दीपक सदार उपाध्यक्ष, रवि बोबड़े सचिव बने
Present by :
toc news internet channal
+multai+journalist+committee_1.jpg)
आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोशिएशन के प्रांतीय महासचिव श्री विनय जी डेविड के अध्यक्षता में आइसना की मुलताई इकाई का गठन किया गया है। मुलताई में दिनांक 31.10.2012 ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोशिएशन (आइसना) के तहसील स्तरीय चुनाव संपन्न हुए, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार श्री घनश्याम नामदेव (सा. खबरयार) संरक्षक सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी, श्री पी.आर.बचले (मा. अधिकार की बात) सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी, श्री श्रवण बाघमारे (पा.उडनदस्ता) सलाहकार एवं प्रचार प्रसार को मनोनीत किया गया है.
+multai+journalist+committee_2.jpg)
चुनाव में मुलताई तहसील से आइसना के अध्यक्ष श्री शकील शाह (मुलताई डायरी), उपाध्यक्ष श्री दीपक सदार (सिटी न्यूज), सचिव श्री रवि बोबड़े (राज एक्सप्रेस), कोषाध्यक्ष श्री सैय्यद हमीद अली (सा. अकबर टाइम्स), सहसचिव श्री जगदीश चंद्र पवार (मा. चैतन्य न्यूज), एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री पी. आर. बचले (पा. उडऩदस्ता), श्री गंगाधर देशमुख (टाइम्स ऑफ क्राइम), श्री निर्मल पवांर, (टाइम्स ऑफ क्राइम), श्री श्रवण बाघमारे (पा.उडऩदस्ता), श्री सलमान शाह, (मुलताई डायरी), श्री जगजीत सिंह (मुलताई डायरी) चुने गये। नवीन कार्यकारिणी के गठन के पश्चात आइसना की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं एवं उनके निराकरण के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। पत्रकार मित्रों ने कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं दी.
No comments:
Post a Comment