अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा का आव्हान
ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख (मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865
toc news internet channal
मुलताई। प्रांतीय कार्यकारिणी के आव्हान पर अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा ब्लाक मुलताई द्वारा अपनी प्रमुख मांगों जिसमें समान कार्य समान वेतन छंटवा वेतनमान एवं शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर माननीय प्रधान मंत्री माननीय मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश एवं शिक्षा मंत्री के नाम से सैकड़ों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखकर डाले गये हैं जिसमें अध्यापकों ने अपनी पीड़ा का बखान करते हुए कहा हैं कि मंहगाई के इस दौर में अल्प वेतन में भरन पोषण करना मुश्किल हो गया हैं तथा अध्यापक कत्र्तव्य स्थल पर स्वयं को उपेक्षित एवं अपमानित महसूस कर रहे हैं। अध्यापकों के अनुसार शिक्षक देश का भविष्य निर्माता होता हैं लेकिन उसका ही भविष्य अंधकारमय हैं। इस संबन्ध में अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष सुरेश गावंडे तथा संयोजक गिरिश साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री के गृहग्राम जैत से निकलने वाली अध्यापक चेतना यात्रा का अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा समर्थन करता हैं तथा आगामी 23 नवंबर को भोपाल में आयोजित संभाग स्तरिय प्रदर्शन में अधिक से अधिक संविदा शिक्षकों से शामिल होने की अपील भी करता हैं। इस दौरान संविदा अध्यापकों द्वारा नगर पालिका कांप्लेक्स से रैली भी निकाली गयी।
No comments:
Post a Comment