गौरहा के महाराजा स्व सहायता समूह कर रहा मध्यान भोजन का गेहूं ब्लैक
तहसील प्रमुख// परमानंद प्रजापति (बहोरीबंद // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क- 9753495684
toc news internet channal
बहोरीबंद। प्रशासन के अधिकारियों को ये तो पता रहता हैं कि किस से कितना रूपया लेना हैं लेकिन ये जानने की कोशिश नहीं करते कि ये रूपया देने के लिए स्व सहायता समूह के संचालक बच्चों के हक का भोजन बंद करके शिक्षक एवं समूह संचालक काली कमाई कर रहे हैं। आज जहां हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मध्यप्रदेश में अनेक प्रकार की योजना चलाई ताकि गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को हर सुविधा का लाभ मिल सके परन्तु स्व सहायता समूह के संचालक, शिक्षक, सचिव अध्यक्ष प्रशासन के नियमों की धज्ज्यिा उड़ा रहे हैं। उन्हें तो अपनी जेब से मतलब हैं।
घटना सिहोरा से 7 किलोमीटर ग्राम पंचायत गौरहा जनपद पंचायत मझौली जिला जबलपुर की जहां पर महाराज स्व सहायता समूह के संचालक शम्भू विश्वकर्मा शिक्षक कमला प्रसाद वर्मन एवं सचिव अध्यक्ष की मिलीभगत से मध्यान भोजन का गेहूं व्यापारियों को बेच करके अपनी जेब भर रहे हैं। मध्यान के गेहूं को महेश पटेल पिता रामखिलावन पटेल के पास बेच रहे हैं और मौज उड़ा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराज समूह संचालक शम्भू विश्वकर्मा, शिक्षक कमला प्रसाद विश्वकर्मा स्कूली टाईम में ही दर्शनी बैंक जाते हैं और बैंक से राशि निकाल कर होटलो में बैठकर मौज उड़ाते हैं।
मध्यान भोजन बच्चों को नहीं मिल रहा हैं। मध्यान सरकार ने स्कूल में ही भोजन व्यवस्था की ताकि गरीब मध्यम वर्ग के बच्चों को भर पेट भोजन मिलेगा तो शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा एवं गरीबों के बच्चें अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेगे लेकिन समूह संचालक शिक्षक सचिव अध्यक्ष बच्चों के भोजन से ही मौज उड़ा रहे हैं। प्रशासन को चाहिए की ऐसे समूह संचालकों को तत्काल हटा दिया जाये सभी ग्रामवासियों एवं बच्चों के पालकों ने प्रशासन से तुरन्त कार्यवाहीं की मांग की हैं।
घटना सिहोरा से 7 किलोमीटर ग्राम पंचायत गौरहा जनपद पंचायत मझौली जिला जबलपुर की जहां पर महाराज स्व सहायता समूह के संचालक शम्भू विश्वकर्मा शिक्षक कमला प्रसाद वर्मन एवं सचिव अध्यक्ष की मिलीभगत से मध्यान भोजन का गेहूं व्यापारियों को बेच करके अपनी जेब भर रहे हैं। मध्यान के गेहूं को महेश पटेल पिता रामखिलावन पटेल के पास बेच रहे हैं और मौज उड़ा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराज समूह संचालक शम्भू विश्वकर्मा, शिक्षक कमला प्रसाद विश्वकर्मा स्कूली टाईम में ही दर्शनी बैंक जाते हैं और बैंक से राशि निकाल कर होटलो में बैठकर मौज उड़ाते हैं।
मध्यान भोजन बच्चों को नहीं मिल रहा हैं। मध्यान सरकार ने स्कूल में ही भोजन व्यवस्था की ताकि गरीब मध्यम वर्ग के बच्चों को भर पेट भोजन मिलेगा तो शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा एवं गरीबों के बच्चें अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेगे लेकिन समूह संचालक शिक्षक सचिव अध्यक्ष बच्चों के भोजन से ही मौज उड़ा रहे हैं। प्रशासन को चाहिए की ऐसे समूह संचालकों को तत्काल हटा दिया जाये सभी ग्रामवासियों एवं बच्चों के पालकों ने प्रशासन से तुरन्त कार्यवाहीं की मांग की हैं।
No comments:
Post a Comment