प्रेम वर्मा // राजगढ़
राजगढ़। राजगढ़ के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी षमरोज खान ने जिला न्यायालय में पदस्थ नाजिर प्रमोद नामदेव को धोखाधड़ी. कूट रचना और माल खाने में लाखों रूपए की हेराफेरी कर गबन करने के आरोप में कल 3 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
पुलिस नगर निरीक्षक रविन्द्र चावरिया के अनुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी षमरोज खान की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के नाजिर प्रमोद नामदेव को गिरफतार कर न्यायालय में पेष किया था । जहां से उसे न्यायालय ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। नाजिर प्रमोद नामदेव पर 4 लाख 50 हजार नगद. सोना-चांदी. के आभूषण सहित अन्य जब्त सामग्री के हेरा फेरी का आरोप है। पुलिस को मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन का रिमांड न्यायालय से मिला है।
No comments:
Post a Comment