शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया। मातोश्री के बाहर आकर डॉक्टरों ने बताया कि बाल ठाकरे का दोपहर साढ़े तीन बजे निधन हो गया।
दादर स्थित शिवाजी पार्क में रविवार को बाल ठाकरे के शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। ठाकरे की मौत के बाद से पूरे मुंबई में दुख की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस और भाजपा ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
इससे पहले मातोश्री पर आज अचानक से हलचल बढ़ गई थी। अचानक से नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था और पुलिस पहले से अधिक सक्रिय हो गई थी। मीडिया को भी निर्धारित स्थान से पीछे कर दिया गया था।
बाल ठाकरे की सेहत को लेकर डॉक्टरों की ओर से आज दोपहर तक मीडिया को कुछ नहीं बताया गया था, लेकिन पार्टी के नेता और अखबार 'दोपहर का सामना' के जरिए उनकी सेहत बेहतर बताई जा रही थी।
No comments:
Post a Comment