देवी देवता एवं विद्यालयों के बीच से अवैध अंग्रेजी शराब दुकान हटाने जन आंदोलन
तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
toc news internet channal
बच्चों पर हुआ लाठी चार्ज, कुछ बच्चों को चोट आने से विस्फोटक स्थिति निर्मित हो गई। दिन भर चला मान मनौवल का दौर, चक्का जाम के दौरान बीना विधायक श्रीमति विनोद पंथी की गाड़ी फंस गई जिन्होंने आन्दोलन के बारे में पूछा व कहा कि मंदिर के पास से शराब दुकान हटा देना चाहिए। श्रीमान् एस.डी.ओ. साहब ने एवं एस. डी. ओ. पी. साहब ने वमुश्किल प्रदर्शनकारियों को समझाया। प्रदर्शन कारियों ने लिखित आश्वासन दिये जाने पर आन्दोलन समाप्त करने को कहा तब एस. डी. ओ. साहब ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं। प्रदर्शन कारियों ने यह भी कहा कि हमें भा.जा.पा. एवं कांग्रेस की जरूरत नहीं हंै। यह युवाओं, महिलाओं एवं आम जनता का आंदोलन हैं तथा भरत अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल, पुष्पेद्र सिंह ठाकुर रारोन, अरविंद साहू अनशन तोडऩे को तैयार नहीं हुयेे।
संख्या युवाओं, महिलाओं की बढ़ती गई। महिलाओं ने हाइवे रोड 26 पर बैठकर मां दुर्गा के कीर्तन गाये तथा युवा आंदोलनकारी जो शराब दुकान हटाने के लिए नारे लगा रह थे इसी दौरान जनचर्चा का विषय रहा कि इन युवा आंदोलनकारियों पर तहसीलदार ने ही हल्का लाठी चार्ज का इशारा किया। जो जनचर्चा का विषय बना रहा किये गये लाठी चार्ज से युवक घायल हो गये जिससे स्थिति गंभीर होती दिखी लेकिन मौके पर नये अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री कर्मबीर शर्मा ने युवाओं, महिलाओं को काफ ी समझाने का प्रयास किया आम जनता में उल्टा सीधा सुनते हुए निर्मित स्थिति को काबू में किया इस दौरान तहसीलदार महोदय दो बार जेल गये दो बार परसा चौराहे गये चारों ऊपर लिखे प्रदर्शन कारियों को उपजेल भिजवाया गया तथा 21 अन्य के खिलाफ रात में पुलिस ने धारा 147, 341 के तहत मामला दर्ज किया। जनचर्चा का विषय बना रहा कि तहसीलदार ने शराब ठेकेदार से लाखों रूपये का लेनदेेन कर लिया हैं। दूसरे दिन गुरूवार को युवा प्रदर्शनकारी शुक्रवार को धरने पर बैठे रहे तथा अपने साथियों को रिहा करने की मांग की तब चारों आंदोलन कारियों को शाम चार बजे तहसीलदार दिनेश शुक्ला की कोट में अर्जी लगी जहां से उन्हें जमानतदार की जिम्मेदारी पर एवं 25-25 हजार रूपये के बॉड भरवाकर छोड़ा गया। युवाओं ने चारों आंदोलनकारियों का फू ल माला डालकर स्वागत किया इसके बाद इंडिया अंगेस्ट करप्सन का दल धरना स्थल पर आया जिसमें जिला अध्यक्ष विनय मलैया, उपाध्यक्ष अतुल मिश्रा सहित सदस्यों तथा परिजनों एवं युवाओं की समझाइश के वाद प्रशासन द्वारा दिये गये प्रस्ताव कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजने सराय काम्पलेक्स की छत वाली सीढिय़ों पर दीवाल उठाने, शराब पीने वालों को गिरफ्तार किये जाने की मांग पर सहमत हो गये और अरविंद साहु की मां के हाथ से जूस पिलाकर अनशन तोडऩे की औपचारिकता पूरी की। युवाओं ने जुलूस निकाला इसी दौरान इंडिया अंगेस्ट करप्सन के सदस्यों द्वारा दो माह में मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया विपरीत स्थिति में आंदोलन में शामिल होकर अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में ऐसे मामले को उठाने के लिए आश्वासन दिया तथा आंदोलन कारियों को उनके निवास तक छोडक़र दो माह तक कलेक्टर की कार्यवाही का इंतजार किया जावेगा इसके वाद विपरीत स्थिति में उक्त अवैद्य अंग्रेजी शराब दुकान हटाने की मांग यथावत रहेगी। मौके पर जिला आबकारी अधिकारी आर.के.जैन शराब दुकान का निरीक्षण किया। काम्पलेक्स का निरीक्षण किया कई अनियमितताऐं मिली जिनके सुधार हेतु तथा आस पास की चना चवैना की दुकाने हटाये जाने हेतु आबकारी उपनिरीक्षक एम.एल.चौधरी को निर्देश दिये
No comments:
Post a Comment