खंडवा /मूंदी [अभिषेक गीते ]
कोर्ट में चालान पेश करने के नाम पर दो हजार रूपया की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने मूंदी थाने के सहायक उपनिरीक्षक कालुराम मण्डलोई को रविवार को रंगे हाथ धरदबोचा । घटना रविवार मध्यान्ह 12 बजे लालबहादुरशास्त्री बस स्टेण्ड की है । फरियादी रियाज पिता सरदार मोहम्मद निवासी पेठिया की शिकायत पर लोकायुक्त इन्दौर की टीम ने यह कार्यवाही को अंजाम दिया लोकायुक्त कार्यवाही से मूंदी थाने में हडकम्प मच गया । रिश्वत लेने के लिये एएसआई मण्डलोई थाना छोडकर बस स्टेण्ड जा पहुचा था जहां फरियादी रिश्वत देने के लिये इन्तजार कर रहा था । लोकायुक्त डीएसपी जीडी शर्मा ने बताया कि मो. रियाज पिता सरदार मोहम्मद निवासी ग्राम पैठिया थाना जावर ने लोकायुक्त एसपी वीरेन्द्रसिह को शिकायत पेश की थी ।
प्रकरण के अनुसार डिग्रीलाल भिलाला निवासी जामली एवं मो.रियाज के खिलाफ माह जून 2012 मे थाना मूंदी में धारा 420,120बी का प्रकरण सूरजमल की रिपोर्ट पर थाना मूंदी मे अपराध पंजीबद्व किया गया था मामले की विवेचना सहायक उपनिरीक्षक के आर मण्डलोई व्दारा की जा रही थी , एएसआई मण्डलोई व्दारा चालान पेश करने के नाम पर रियाज से रिश्वत की मांग की जा रही थी , रियाज ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत पेश की जिसका सत्यापन किया गया । लोकायुक्त टीम ने रविवार मूंदी पहुंचकर जाल बिछाया रियाज से आरोपी एएसआई मण्डलोई ने बस स्टेण्ड पर जैसे ही दो हजार रूपया के केमिकल लगे नोट प्राप्त किये । लोकायुक्त टीम ने उसे तत्काल रिश्वत के नोट के साथ धरदबोचा ।घटना से थाना स्टाफ भी हतप्रभ रह गया । मूंदी टीआई बीके मिश्रा उच्च अधिकारियो को मोबाईल पर सूचना देते नजर आये ।
थाना मूंदी ले जाकर मण्डलोई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । लोकायुक्त टीम में डीएसपी जी.डी.शर्मा, डीएसपी एसएल कटारिया , डीएसपी दौलतसिह , निरीक्षक युवराजसिह चैहान , निरीक्षक अनिल चैहान , निरीक्षक आशा शेषकर शामिल थे ।
खास बात
1- लोकायुक्त पुलिस के अनुसार एएसआई ने उक्त प्रकरण में 25000/- रूपया की मांग रखी थी
और चालान पेश नही कर रहा था , विवश होकर रियाज और अन्य एक ने न्यायालय में सरेण्डर किया था । दो हजार रूपया पर मामला तय किया गया था ।
2- लोकायुक्त पुलिस ने इशारा पाते ही एएसआई को धरदबोचा जब वह विरोध करने लगा तो अवगत कराया गया कि लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही की है ।
3-प्रत्यक्षदर्षियो के अनुसार रिश्वत लेते एएसआई को पकडे जाने के उपरान्त टीम पहले पुराने थाने ले गई वहां से खण्डवा रोड के नये थाने ले जाया गया ।
4-लोकायुक्त पुलिस ने करीबन आठ साल हुये तब मूंदी थाने के तत्कालीन सहायक उपनिरीक्षक बीपी सिह भी आदिवासी जीवनसिह पिता नाहू भिलाला निवासी चिचलीखुर्द से रिश्वत लेते गिरफतार किया था ।
No comments:
Post a Comment