दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
लाइन काटने के दौरान हुआ विवाद, चला हसिया
नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....
toc news internet channal
नरसिंहपुर। डोभी विद्युत वितरण केन्द्र के तहत आने वाले ग्राम टेकापार में विद्युत बिल की वसूली करने गए अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में हुई मारपीट से एई यूएस पाराशर, कनिष्ठ यंत्री आशुतोष ओझा, लाइन इंस्पेक्टर केजीलाल ठाकुर और हेल्पर धनराज पटैल, रामरतन गुप्ता, रामलखन, गार्ड पर्वत सिंह, मुकेश चौधरी घायल हो गए।
जिसमें एई को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रैफर किया गया है। घटना के बाद टेकापार से पहुंची कुछ महिलाओं ने भी अधिकारियों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई।
तेंदूखेड़ा पुलिस के अनुसार मंगलवार को डोभी विद्युत वितरण केन्द्र से कनिष्ठ यंत्री आशुतोष ओझा, एई यूएस पाराशर विभागीय कर्मचारियों के साथ वसूली करने और बिजली चोरी कर रहे ग्रामीणों के कनेक्शन काटने ग्राम टेकापार पहुंचे, जहां शाम चार- साढ़े चार बजे गांव के ही प्रहलाद किरार, बाबूलाल पिता प्रताप सिंह, नारायण पिता प्रताप सिंह, प्रहलाद पिता प्रताप ने अधिकारियों से वाद-विवाद करते हुए हंसिया मार दिया, जिससे एई पाराशर की अंगुली कट गई।
वहीं बीच-बचाव के दौरान कनिष्ठ यंत्री आशुतोष ओझा, रामरतन गुप्ता, लाइन इंस्पेक्टर तेजीलाल आदिवासी भी घायल हो गए। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे अधिकारियों ने प्राथमिक उपचार कराया और मामले की सूचना पुलिस व विभाग के वरिष् ठ अधिकारियों को दी।
तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद एई श्री पाराशर की हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया। मामले में विद्युत मंडल के हवाले से बताया गया कि टेकापार निवासी खरगोबाई के विद्युत पंप पर एक लाख 24 हजार रु. व प्रहलाद पटैल के ऊपर 45 हजार रु. बिजली बिल बकाया है।
इसी वसूली के दौरान विवाद करते हुए उन पर हमला किया गया। तेंदूखेड़ा पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 353, 181, 332, 506, 34, 3-1-10 एससीएसटीएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के नाम छुपाए जा रहे हैं। उधर अधिकारियों के जबलपुर जाने के बाद ग्राम टेकापार से 50 वर्षीय कुसुम बाई, आशाबाई, जानकीबाई ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जब खेत में फसल काट रही थीं, उसी दौरान विद्युत अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की। विद्युत लाइन काटने के दौरान झूमाझटकी होने पर अधिकारी को हसिया लग गया।
ग्रामीणों के अनुसार विद्युत अधिकारी 3-4 दिन पहले ही गांव की बिजली काट चुके हैं। जबकि यहां उपभोक्ताओं ने बिजली बिल की राशि जमा कर दी है। मामले की विवेचना थाना प्रभारी राजीव रजक द्वारा की जा रही है।
No comments:
Post a Comment