toc news internet channal
ग्वालियर : मुरैना जिले के जौरा विधानसभा से बसपा विधायक मनीराम धाकड़ की एक महिला के साथ आपत्तिजनक सीडी सामने आई है। इस सीडी पर मुरैना से लेकर भोपाल तक राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है । सीडी में महिला अलग -अलग कपड़ो में नजर आ रही है । सीडी और सीडी के फोटो क्लिपिंग्स हैं, जिसमें बसपा विधायक एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो क्लिपिंग्स में जिस तरह से दृश्य दिखाए गए हैं, वे किसी प्रतिष्ठित होटल के लगते हैं। शायद इसे मोबाइल से तैयार किया गया है। उधर ,सूत्रों के मुताबिक पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस शाखा भी विधायक की सीडी को तलाश करने में जुटी है। इसके मिलने के बाद उसकी जांच करवाई जा सकती है।
सीडी से मेरा कोई लेना देना नहीं
फोटो और सीडी से मेरा कोई लेना देना नहीं है न ही मुझे इस बारे में कुछ पता है । हो सकता है मेरे फोटो के साथ किसी ने छेड़छाड़ की हो।
-मनीराम धाकड़, विधायक, जौरा (मप्र )
आपत्तिजनक सीडी छपना एक राजनैतिक षडय़ंत्र : धाकड़
मुरैना : कथित आपत्तिजनक सीडी के मामले को बहुजन समाज पार्टी के जौरा से विधायक मनीराम धाकड़ ने एक राजनैतिक षडय़ंत्र बताया है। बसपा विधायक ने कहा कि मंगलवार को वह भोपाल में बसपा विधायकों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महानिदेशक पुलिस नंदन दुबे से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करेंगे।
बसपा विधायक धाकड़ ने आज मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने संबंधित समाचार पत्र सहित टीवी के चैनलों को वकील के माध्यम से नोटिस भेजा है। उन्होंने समाचार पत्र से सीडी की मांग भी की है जिससे उसका वैज्ञानिक परीक्षण कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि वह विधायक बनने के बाद से कभी भी ग्वालियर के किसी भी होटल में नहीं ठहरे। इस बात का पता सभी होटलों का रजिस्टर देखकर लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके साथ जोड़ी गई महिला को वह जानते तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सीडी बनाने वाले ने उनके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर कथित सीडी में ट्रिक फोटोग्राफी कर आपत्तिजनक चित्र डाले हैं।उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनके वाहन को एक वाहन ने टक्कर मारकर उनकी हत्या करने का प्रयास किया था, वह मामला न्यायालय में लंबित है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महानिदेशक पुलिस नंदन दुबे से मिलकर अपनी सुरक्षा और बढ़ाए जाने की भी मांग करेंगे, क्योंकि उन्हें खतरा है कि उनके विरोधी उनकी हत्या भी करवा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment