ऑस्ट्रेलिया- कुछ लोग संडे का दिन अपने निजी कामों के लिये रखते है और आराम से करना भी चाहते है तभी कुछ लोग अपने आप को सवांरने की बात भी सोच लेते है और पहुंच जाते है पार्लर हेयर कट, शेविंग आदि कामों के लिये कि जब वह दुसरे दिन अपने ऑफिस जायें तो एक दम स्र्माट लगें और लोग आपकी तारीफ किये बिना रह ही नहीं पाये तो कितना अच्छा लगता है न।
हेयर कट करने वाला इस बीच आपको अपनी बातों में उलझाने में लगा रहता है, कहीं आप भाग न जाएं और दिलासा देता रहता है कि बस अब आपकी ही बारी है। इससे ज्यादा आप समझ गए होंगे ऎसा ही नजारा होता है और हेयर सैलून के बारे में हमारी इतनी ही कल्पना होती है। लेकिन हमारी कल्पनाओं से परे ऑस्ट्रेलिया में ऎसा सैलून है, जहां आप बाल कटवाएंगे और आपके बाल काटेगी टॉपलेस हेयर ड्रेसर्स हैरानी हुई न जी हां एक दम सच है यह बात लेकिन आप लोग चिंता न कीजिये हमारे यहां अभी ऎसा सालों तक इस तरह का सैलून तो खुलने की उम्मीद नहीं है।
No comments:
Post a Comment