मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सिरफिरे आशिक ने मंगलवार को एक युवती के पिता को गोली मार दी। इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में एकतरफा इश्क में गिरफ्तार होकर शादी के लिये दबाव बनाने वाले युवक ने मंगलवार को लड़की के पिता को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
शहर पुलिस अधीक्षक (सर्राफा) डी कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि सनसनीखेज घटनाक्रम के दौरान छत्रीपुरा क्षेत्र में अंशुल गुप्ता (22) ने राजेश सोनी (45) पर देसी कट्टे से गोली दागी। यह गोली सोनी के सिर को छूती हुई निकल गयी. इससे वह मामूली रूप से जख्मी हो गये।उन्होंने बताया कि गोलीबारी का आरोपी सोनी की बेटी से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है. लेकिन इस रिश्ते के लिये लड़की और उसके परिवारवाले राजी नहीं हैं। इसी खुन्नस में गुप्ता ने सोनी पर उस वक्त घात लगाकर गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिये उसके महाविद्यालय छोड़ने जा रहे थे।
चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस ने मौके से गुप्ता की मोटरसाइकिल और कारतूस का खोल बरामद किया है। गोलीबारी के बाद फरार होने वाले आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment