पत्रकारों ने दिया पुलिस चौकी पर आवेदन
toc news internet channal
बामनिया में चौकी प्रभारी केसी लाड़ से चर्चा करते पत्रकार |
उल्लेखनीय है कि बामनिया में पंचायत की उदासीनता व ग्रामीणों की पेरशानी उजगार करती सरपंच सुगन नंदलाल गामड़ से जुड़ी एक खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद महिला सरपंच के पति ने फर्जी तौर पर पुलिस को शिकायत कर दी। इसकी सूचना जब पत्रकारों तक पहंुची तो उन्होंने सरपंच पति के रवैए की निंदा करते हुए बामनिया पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।पत्रकारों ने बताया कि ‘पत्रकार समाज का आईना‘ होता है और हमेशा सच लिखता है। बामनिया सरपंच,महिला सरपंच होने गलत फायदा उठाकर पत्रकारों की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।इसलिए इस मामले में फर्जी शिकायत को निरस्त कर उचित कार्रवाई की जाए ताकि आगे से किसी अन्य पत्रकार के साथ एसी घटना दोबारा ना हो पाएं।
ये पत्रकार थे उपस्थित-
आवेदन सौंपते समय बामनिया पत्रकार संघ के अध्यक्ष विमल मुथा,सत्यनारायण शर्मा,राजेश सोनी,लोकेन्द्र चाणोदिया,संजय गांधी,विकास चौपड़ा,अर्पण कांसवा आदि पत्रकार उपस्थित थे।जांच रहे मामला
बामनिया सरपंच से जुड़ी एक शिकायत मिली हैं, हम मामले में जांच कर रहे है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में दोष बताना संभव नहीं है।
- केसी लाड़,चौकी प्रभारी,बामनिया
शिकायत की जांच
फिलहाल इस तरह की शिकायत मेरे सामने नहीं आई है। पहले शिकायत की जांच की जाएगी और उसके बाद ही अगला कदम उठाएंगें।
- सतीश समाधिया, थाना प्रभारी थाना पेटलावद
No comments:
Post a Comment