भाजपा की नीद उड़ी, शिव ने जिम्मेदारी दी एसके मिश्रा और राकेश श्रीवास्तव को
toc news internet channal
भोपाल। भाजपा के प्रदेशव्यापी महाजनसंपर्क अभियान के सुपर फ्लाप होने के कारण शिवराजसिंह चौहान और नरेन्द्र सिंह तोमर अत्यधिक चिंतित हैं। शुरुआती नकारात्मक फीडबैक ने पार्टी हाईकमान को चिंतित कर दिया है। चिंता में ढूबी सत्ता और संगठन ने अलग-अलग दो बैठकें की और यह तय किया कि सत्ता की ओर से शिवराज सिंह के खासम खास अफसरान एसके मिश्रा और राकेश श्रीवास्तव महाजनसंपर्क अभियान में नेपथ्य से भूमिका निभाएंगे, वहीं नरेन्द्र सिंह तोमर और अरविन्द मेनन संगठन की ओर से मैदान में उतरेंगे। मुख्यमंत्री के सिपहसालार एसके मिश्रा और राकेश श्रीवास्तव को सत्ता की ओर से दी गई जिम्मेदारी को लेकर पार्टी में अत्यधिक रोष है।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी का एक असंतुष्ट धड़ा यह कह रहा है कि उपरोक्त दोनों अफसरान, मुख्यमंत्री को वॉल पेंटिंग, होर्डिंग्स, डाक्यूमेन्ट्री, अखबारों में विज्ञापन और क्षेत्रीय चैनलों को पैकेज देकर नरेन्द्र मोदी की तरह प्रोजेक्ट करना चाहते हैं। भाजपाइयों का कहना है कि वस्तुस्थिति जमीन पर कुछ और है मतदाताओं में जबरदस्त आक्रोश है। एंटी-इनकंबेन्सी फैक्टर पार्टी को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
प्रदेश संगठन महामंत्री और पार्टी अध्यक्ष को सभी जिलों से इस अभियान का फीडबैक मिला उससे स्पष्ट हो रहा था कि टोलियां ईमानदारी से संपर्क नहीं कर रहीं। अनेक जिलों में तो घर-घर संपर्क की बजाए गांव और चौपाल में भाषद देकर ही आगे बढ़ गए। सरकार की योजनाओं की प्रचार-सामग्री वितरण और जनसमस्याओं का ब्यौरा भी ठीक से एकत्र नहीं किया गया। विभिन्न जिलों में मिली शिकायतों के बाद यह तय किया गया कि वरिष्ठ नेताओं को सभी जिलों में भेजकर समीक्षा कराई जाए एवं कार्यकर्ताओं को फिर से अगले 10 दिन तक पूरी ताकत से मतदाताओं को जगाने का अभियान तेज किया जाए। 9 मार्च को ज्यादातर जिलों में बड़े नेता पहुंचकर अगले चरण की सफलता सुनिश्चित करेंगे।
sabhar (बिच्छू रोजाना)
No comments:
Post a Comment