मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में अवैध क्रशर मशीन पर जुर्माना लगाने और नोटिस दिए जाने के दो महीने बाद भी अब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है.
दरअसल, जिले के ग्राम खुंदी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य हो रहा था जिसमें ठेकेदार सुरेश गुप्ता ने अवैध क्रशर मशीन लगाकर पुरी सड़क का निर्माण कर दिया.
कलेक्टर शेखर वर्मा को इस बात की जानकारी लगने के बाद उन्होंने ग्राम खुंदी को दौरा किया, जिसके बाद खनिज विभाग ने अवैध रूप से संचालित की जा रही क्रशर मशीन को सील कर दिया गया था.
वहीं कलेक्टर ने ठेकेदार सुरेश गुप्ता को 4 करोड़ 20 लाख का जुर्माना नोटिस भी थमाया था. लेकिन इस कार्रवाई के दो महीने बीत जाने पर भी दोषियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया है.
जब इस मामले में अधिकारियों से सवाल किए गए तो उनका कहना था कि उन्होंने कलेक्टर न्यायालय में मामले को पेश कर दिया है और अब वहीं से मामले में निर्देश दिए जाएंगे. वहीं कलेक्टर का कहना है कि न्यायालय में प्रकरण चल रहा है, ऐसे में जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
No comments:
Post a Comment