Toc News @ Bhopal
भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण में लीज नवीनीकरण और नामांतरण के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। बीडीए की राजस्व शाखा में हर काम के रेट बंधे हुए हैं। इस मामले में लगातार शिकायतें मिलने पर बीडीए प्रशासन ने राजस्व शाखा में नीचे से लेकर ऊपर तक बदलाव कर दिए। भू अर्जन अधिकारी आरएस बघेल के सारे महत्वपूर्ण काम डिप्टी सीईओ संदीप केरकट्टा को सौंप दिए और करीब 50 क्लर्क के तबादले कर दिए।
सीईओ नीरज वशिष्ठ को जन सुनवाई और अन्य माध्यमों से लगातार इस संबंध में शिकायतें मिल रहीं थीं। वशिष्ठ ने प्राधिकरण के राजस्व विभाग की कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने हर कर्मचारी का रिकाॅर्ड बुलाया तो मालूम पड़ा कि 15 से 20 साल से कर्मचारी एक ही सीट पर जमे हुए हैं। भू अर्जन अधिकारी आरएस बघेल से लीज नवीनीकरण और नामांतरण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण काम छीन कर डिप्टी सीईओ संदीप केरकट्टा को सौंप दिए और लगभग सभी क्लर्क का तबादला कर दिया।
भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण में लीज नवीनीकरण और नामांतरण के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। बीडीए की राजस्व शाखा में हर काम के रेट बंधे हुए हैं। इस मामले में लगातार शिकायतें मिलने पर बीडीए प्रशासन ने राजस्व शाखा में नीचे से लेकर ऊपर तक बदलाव कर दिए। भू अर्जन अधिकारी आरएस बघेल के सारे महत्वपूर्ण काम डिप्टी सीईओ संदीप केरकट्टा को सौंप दिए और करीब 50 क्लर्क के तबादले कर दिए।
सीईओ नीरज वशिष्ठ को जन सुनवाई और अन्य माध्यमों से लगातार इस संबंध में शिकायतें मिल रहीं थीं। वशिष्ठ ने प्राधिकरण के राजस्व विभाग की कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने हर कर्मचारी का रिकाॅर्ड बुलाया तो मालूम पड़ा कि 15 से 20 साल से कर्मचारी एक ही सीट पर जमे हुए हैं। भू अर्जन अधिकारी आरएस बघेल से लीज नवीनीकरण और नामांतरण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण काम छीन कर डिप्टी सीईओ संदीप केरकट्टा को सौंप दिए और लगभग सभी क्लर्क का तबादला कर दिया।
No comments:
Post a Comment