Toc News @ Indore
इंदौर. पति पत्नि का रिश्ता बड़ा पवित्र माना जात है, पत्नी की दुनिया ही पति होता लेकिन इंदौर की इस पत्नि ने अपनी दुनिया खत्म करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दरअलस, इस पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी जान पर बात आ गई। अधमरी हालत में जब पति अस्पताल पहुंचा तो उसकी कहानी सुन डॉक्टर भी हैरान रह गए।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में त्रिवेणी कॉलोनी में माही उर्फ़ ममता पति राजेश रामसिंघानी का एक स्पा एंड ब्यूटी पार्लर है। ये पार्लर राजेश ने पत्नी माही के लिए खोला था। इसका संचालन वही करती है। दोनों पति-पत्नी रूपराम नगर में रहते हैं। शनिवार रात को जब राजेश अपने ऑफिस को बंद कर माही के पार्लर पहुंचा तो वह उसके प्रेमी मोनू के साथ थी। यह देखकर राजेश का खून खौल उठा। उसने माही के साथ डांट-डपट की तो माही और उसके प्रेमी मोनू ने मिलकर उसको पीटना शुरू कर दिया।
राजेश ने बताया कि इसी बीच माही ने लोहे की एक प्लेट से उसके सिर पर हमला कर दिया। इससे उसका पूरा चेहरा खून से सन गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश को मेडिकल करवाने एमवाय भेजा। वहां उसकी बात सुनकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए।
जूनी इंदौर टीआई पवन सिंघल ने बताया कि राजेश की शिकायत पर माही और मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। माही ने भी राजेश के खिलाफ तोडफ़ोड़ और मारपीट की शिकायत की है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment