Thursday, September 1, 2016

राज्य में सत्ताधीशों के संरक्षण में बह रही भ्रष्टाचार की गंगोत्री

भोपाल //अवधेश पुरोहित
मध्यप्रदेश में जहां भ्रष्टाचार को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं आम हैं तो वहीं राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार होने का खुलासा किया था तो वहीं राज्य के ग्रामीण एवं विकास मंत्री का यह दावा है कि वह बीस साल तक विपक्ष की राजनीति में रहे लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार में इतना भ्रष्टाचार नहीं हुआ जितना भ्रष्टाचार भय, भूख और भ्रष्टाचार से इस प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलाने के वायदे के साथ भाजपा सरकार सत्ता में बैठी है,

इस भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान इतना भ्रष्टाचार है, तो वहीं राज्य के कई सेवा निवृत्त आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का प्रदेश में फैल रहे भ्रष्टाचार को लेकर तमाम तरह के आरोप हैं, यही नहीं राज्य के आईएफएस अफसर आजाद सिंह डबास के द्वारा भी कई बार प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखे गये यही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सत्ता पर काबिज होने के कुछ ही वर्षों बाद तत्कालीन भारतीय जनशक्ति के राष्ट्रीय महामंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे २८ सितम्बर २००७ के एक पत्र में लिखा था कि आपने मुझसे क्षमा मांगी और मैंने उस मर्यादा का पालन किया लेकिन आप मेरे तथ्यात्मक पत्र का उत्तर देने का साहस नहीं जुटा पाएंगे, आपको श्रीमती साधना सिंह को पत्नी स्वीकार करने में दस दिन लग गए हैं और क्षमावाणी पर यह कह रहे हैं कि वह आपकी मार्जिन मनी  से लिये गये ट्रक हैं यदि आपके थे तो बेचे क्यों, क्या बेचने का ब्यौरा आप सार्वजनिक करने की हिम्मत जुटाएंगे? नैतिक रूप से मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हुए व्यक्ति को इस लेन-देन को सार्वजनिक करना चाहिए (हालांकि पटेल के पत्र के बाद से लेकर आज तक इस बात का ब्यौरा मुख्यमंत्री ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया) प्रहलाद पटेल ने २८ सितम्बर २००७ को लिखे पत्र में आगे लिखा था कि आपके मिथ्याभिमान से मैं जरूर अहत हूँ, क्योंकि पद पर बैठकर आप बहुरूपिए हो गए हैं, मैं तो मानता था कि आप स्वयं दागदार नहीं हैं। लेकिन आज से मेरी धारणा बदल गई है। आप स्वयं भ्रष्टाचार के जनक हैं। आपकी कमजोरी, आपके निर्णय न कर पाने की प्रवृत्ति और अब झूठ बोलना, आर्थिक अपराधियों को खुला संरक्षण दे रहे हैं। आपके विकास का ढोल भूखों की भूख तो भले ही समाप्त न कर पा रहा हो भ्रष्टाचारियों का संरक्षण जरूर कर रहा है। तत्कालीन भारतीय जनशक्ति के राष्ट्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा लिखे गये इस पत्र के एक-एक शब्द आज इस मध्यप्रदेश की राजनीति पर सही साबित हो रहा है। लेकिन मजे की बात यह है कि २००७ से लेकर २०१६ तक के मुख्यमंत्री के सफरनामे में एक नहीं अनेकों भ्रष्टाचार सुर्खियों में रहे हैं तो वहीं व्यापमं जैसा इस प्रदेश की राजनीतिक का ऐतिहासिक घोटाला भी हुआ है और इसके चलते सैंकड़ों नौजवानों का भविष्य तबाह बर्बाद हुआ है। प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के समख यह लोरी सुनाते रहे हैं कि मैं राजनीति मेंदरिद्र नारायण की सेवा करने आया हूँ न कि राजनीति करने आया हूँ। मुख्यमंत्री के मुखाग्र बिन्दु से इस तरह के वाक्य यह जनता को सुनते-सुनते उनके कार्यकाल के लगभग १२ वर्ष हो गए हैं, लेकिन राज्य में आज भी न तो भ्रष्टाचार मिटा है और न ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई ऐसी कार्यवाही हुई है जिससे भ्रष्टाचारियों ने सबक लिया हो, हाँ यह जरूर है कि मुख्यमंत्री के १२ वर्षों के कार्यकाल के बाद अब संघ से लेकर स्वयं मुख्यमंत्री तक और राज्य के सत्ता और संगठन से जुड़े लोग इस बात का चिंतन और मनन करने में लगे हुए हैं कि आखिर प्रदेश में भ्रष्टाचार क्यों और कैसे पनप रहा है, जबकि मुख्यमंत्री से लेकर हर कोई जनता के सामने यह प्रवचन देते नजर आएंगे कि भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। शिवराज सरकार में ऐसे कई मंत्री तो हैं ही तो वहीं भाजपा का नेता और कार्यकर्ता भी आज करोड़पति नजर आ रहा है। यह सब कैसे हुआ इस शोध में राज्य के तमाम शोधकर्ता तो लगे हुए ही हैं तो वहीं भाजपा के नेता भी इस मुद्दे को लेकर चिंतन और मनन कर रहे हैं, राज्य में भ्रष्टाचार की गंगोत्री के चलते जहां भाजपा के वह नेत जिनके पास शिवराज के सत्ता पर काबिज होने के पहले जिनकी स्थिति टूटी साइकिल खरीदने तक की नहीं थी आज वह आलीशान भवनों और लग्जरी वाहनों में फर्राटे लेते नजर आ रहे हैं, तो वहीं राज्य के मंत्रियों और आईएएस अधिकारियों के पास भी करोड़ों रुपए की बेनामी सम्पत्ति होने की खबरें समय-समय पर सुर्खियों में रही हैं। शायद यही वजह है कि इन शिवराज मंत्रीमण्डल के मंत्रियों और आईएएस अधिकारियों ने अपनी करोड़ों रुपए की बेनामी सम्पत्ति रमानी ग्रुप जैसे कारोबारियों के कारोबार में लगा रखी हैं और हाल ही में पड़े रमानी ग्रुप के यहां आयकर के छापे में इस बात के प्रमाण भी मिले हैं कि उनके दस्तावेजों में मिस्टर एक्स का कई जगह उल्लेख आयकर टीम को मिला। जब इस बात की उक्त टीम द्वारा खोजबीन की गई तो यह पाया गया कि यह सब प्रदेश के प्रमुख मंत्रियों और आला दर्जे के अधिकारियों के द्वारा लगाई गई राशि है। हालांकि रमानी ग्रुप के पहले राज्य के एक शराब कारोबारी के यहां भी भाजपा नेताओं के लेनदेन और पूंजी लगाने के मामले सामने आ चुके हैं। खैर मामला जो भी हो लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान जिस तरह की गंगोत्री बही है शायद उसके ही परिणाम हैं कि आज राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, लेकिन यह जरूर है कि भाजपा के नेता और राज्य के सत्ताधीश ब्यूरोक्रेसी को भ्रष्ट कहकर   अपनी बला अधिकारियों पर टालने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसा नहीं है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कई प्रयास नहीं किये गये हों और इसी के चलते प्रदेश में १४ साल के भाजपा शासनकाल के दौरान १२ जांच आयोग बने और सिर्फ तीन में ही जांच पूर्ण हो सकी, तेंदूपत्ता घोटाला १९९०, पेंशन घोटाला और सिंहस्थ घोटाला २००७ समेत व्यापमं घोटाले जैसी अन्य जांचें आज भी लम्बित हैं और इनकी रिपोर्टें आज तक नहीं आ पाईं, तो वहीं लोकायुक्त द्वारा अभी तक जिन अधिकारियों और कर्मचारियों पर छापे की कार्यवाही की गई उनकी जाँच पूरी होने के बाद भी उनपर न्यायालय में प्रकरण चलाने की स्वीकृति ना दिये जाने के पीछे भी तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं, मजे की बात तो यह है कि जिस लोकायुक्त संगठन द्वारा प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की जिम्मेदारी है उसकी कार्यप्रणाली पर भी तमाम तरह के सवालिया निशान उठ रहे हैं। लोकायुक्त की कार्यवाही के दौरान पकड़ी गई सम्पत्ति और उसकी जांच पूरी होने पर जो अंतर लोकायुक्त द्वारा दिखाया जाता है उस तरह के मामले भी सामने आ गए कि यह सब क्यों और कैसे किये जाते हैं, इस बात का भी खुलासा हो जाने के बाद लोकायुक्त की कार्यवाही पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं तो वहीं लोकायुक्त के द्वारा छापे की कार्यवाही के दौरान तैयार की जाने वाली वीडियो सीडी जब न्यायालय में प्रस्तुत की जाती है तो वह ब्लैंक कैसे हो जाती है, इस बात को लेकर भी तमाम चर्चाएं व्याप्त हैं। कुल मिलाकर राज्य में सत्ता, संगठन और अधिकारियों की मिलीभगत से जिस तरह का भ्रष्टाचार का तांडव इस प्रदेश में चल रहा है शायद उसी की बदौलत राज्य के भाजपा के नेता और मंत्रियों की आकूत सम्पत्ति के प्रमाण भी समय-समय पर मिलते रहे हैं। यही नहीं राज्य में सत्ताधीशों के परिजनों द्वारा खरीदी जा रही जमीनें और बेनामी सम्पत्ति भी इस बात का प्रमाण हैं कि राज्य में सत्ता और संगठन में बैठे नेताओं के साथ-साथ अधिकारियों की भी सम्पत्ति में इजाफा कैसे और क्यों हो राहा है, हालांकि इन्हीं सब कारनामों के कारण भाजपा की गिरती साख को लेकर संघ परेशान है और वह चिंतन, मनन और मंथन के दौर में लगा हुआ है, लेकिन इसके साथ ही यह तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर यह भ्रष्टाचार किस अदृश्य शक्ति की  बदौलत इस प्रदेश में पनप रहा है जबकि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रीमण्डल के सदस्य भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कहकर कि भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा की जंग छेड़े हुए हैं और मंत्रीमण्डल के सदस्य यह कहते नजर आ रहे हैं कि इतना भ्रष्टाचार मैंने विपक्षी सदस्य होने के नाते कांग्रेस कार्यकाल में नहीं देखा जितना भ्रष्टाचार अब राज्य में भाजपा शासनकाल में व्याप्त है, इस बात का संकेत है कि राज्य में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है और उसमें सत्ता संगठन से लेकर राज्य के अधिकारी व कर्मचारी डुबकी लगाने में लगे हुए हैं। मजे की बात तो यह है कि भ्रष्टाचारियों को बक्शा नहीं जाएगा का ढिंढोरा पीटने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इर्द-गिर्द ऐसे अधिकारियों काकस मौजूद है जिनके भ्रष्टाचार के कारनामे से राज्य क हर अधिकारी और राजनेता भलीभांति परिचित है। मजे की बात यह है कि कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के निवाले पर डाका डालकर अपनी तिजोरी भरने वाले अधिकारी भी मुख्यमंत्री के चहेतों की सूची में शामिल हैं, तो राज्य में भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा इसको लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं लोगों में व्याप्त हैं।   

No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news