अरविंद केजरीवाल |
Toc news
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एसीबी के बहाने पीएम मोदी निशाना साधा है। केजरीवाल ने आज दिल्ली महिला आयोग के खिलाफ हुई एफआईआर का मामला उठाया। उन्होंने कहा की अब अगर एफआईआर हुई है तो इस पर चर्चा होनी चाहिए, इसलिए सरकार जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी।
बता दें कि डीसीडब्लू में 85 गलत नियुक्तियों के मामले में स्वाति मालीवाल के खिलाफ एफआईआर में मुख्यमंत्री केजरीवाल के नाम का भी जिक्र है जिसके बाद अरविंद ने आरोप लगाया कि एसीबी ने पीएम के इशारे पर एफआईआर में उनका नाम डाला है
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पूरी एफआईआर में इस मामले में उनकी भूमिका के बारे में कोई जिक्र नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने पूरी एफआईआर पढ़ी ये जानने के लिए कि आखिर मेरी गलती क्या है। इसमें कहीं नहीं लिखा कि मेरा क्या रोल है? जांच रिपोर्ट में भी मेरा कहीं नाम नहीं है लेकिन अपराधियों की सूची में मेरा नाम डाला गया है
केजरीवाल ने कहा, सीएम का नाम ऐसे नही आता है। एफआईआर जरूर पीएम के इशारे पर एफआईआर हुई है। उन्होंने कहा की अब अगर एफआईआर हुई है तो चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में विधानसभा सत्र बुलाकर देश के सामने तथ्य रखेंगे। एफआईआर का पूरा षडयंत्र देश के सामने रखेंगे।
No comments:
Post a Comment