विदर्भ केबल समाचार @ Toc News
नागपुर. एक राष्ट्रीय स्तर के MSO के नाम पर उसके डिस्ट्रिब्युटर ने चंद्रपुर निवासी से 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी की,
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी केबल के नागपुर, चंद्रपूर और अमरावती के डिस्ट्रिब्युटर रितेश श्रीवास्तव ने चंद्रपूर स्थित अपने सहभागी स्वप्निल पेठे के साथ मिलकर विदर्भ में सब डिस्ट्रिब्युटर बनाने के नाम पर गोरख धंधा शुरू किया, जिसने सबसे पहले सब डिस्ट्रिब्युटर बनाने के नाम पर प्रकाश ताकसंडे को सिटी केबल का लोगो लगाकर फ़र्ज़ी लेटर हेड पर सब डिस्ट्रिब्युटर बना दिया, इसके एवज़ में प्रकाश ताकसंडे को एक साल में कुछ नहीं मिला, पैसे वापिस माँगने पर अभियुक्त द्वारा कहा जाता के पैसे सिटी केबल को दिए है जो कभी वापिस नहीं आएँगे, जाँच पड़ताल के बाद पता चला के 3 लाख रुपये स्वप्निल पेठे (सह अभियुक्त) ने और 18 लाख रुपए अभियुक्त ने अपने पर्सनल अकाउंट (श्रीबाला जी केबल) में लिए है. सिटी केबल के नाम पर ज़बरन उगाही कर रहे इस गिरोह को चंद्रपूर पोलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ़्तार किया, ऐसा बताया जा रहा है कि इनके कुछ सहयोगी सिटी केबल में बड़े पद पर कार्यरत थे सिटी केबल को छोड़कर नागपुर स्थिति दूसरे MSO में कार्यरत है,पोलिस उनके ख़िलाफ़ भी कार्यवाही करेगी, अनुमान और शिकायतों के आधार पर अंदेशा है कि धोखाधड़ी की रक़म एक करोड़ रुपए से ज़्यादा हो सकती है, सूत्रों से पता चला है कि इस प्रकार की धोखाधड़ी विदर्भ के काटोल, परतवाडा, नागबीड, ब्रह्मपुरी, माजरी और कई अन्य जगह से की गयी है, अभी शिकायतकर्ता सामने आते जा रहे हैं ।
नागपुर. एक राष्ट्रीय स्तर के MSO के नाम पर उसके डिस्ट्रिब्युटर ने चंद्रपुर निवासी से 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी की,
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी केबल के नागपुर, चंद्रपूर और अमरावती के डिस्ट्रिब्युटर रितेश श्रीवास्तव ने चंद्रपूर स्थित अपने सहभागी स्वप्निल पेठे के साथ मिलकर विदर्भ में सब डिस्ट्रिब्युटर बनाने के नाम पर गोरख धंधा शुरू किया, जिसने सबसे पहले सब डिस्ट्रिब्युटर बनाने के नाम पर प्रकाश ताकसंडे को सिटी केबल का लोगो लगाकर फ़र्ज़ी लेटर हेड पर सब डिस्ट्रिब्युटर बना दिया, इसके एवज़ में प्रकाश ताकसंडे को एक साल में कुछ नहीं मिला, पैसे वापिस माँगने पर अभियुक्त द्वारा कहा जाता के पैसे सिटी केबल को दिए है जो कभी वापिस नहीं आएँगे, जाँच पड़ताल के बाद पता चला के 3 लाख रुपये स्वप्निल पेठे (सह अभियुक्त) ने और 18 लाख रुपए अभियुक्त ने अपने पर्सनल अकाउंट (श्रीबाला जी केबल) में लिए है. सिटी केबल के नाम पर ज़बरन उगाही कर रहे इस गिरोह को चंद्रपूर पोलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ़्तार किया, ऐसा बताया जा रहा है कि इनके कुछ सहयोगी सिटी केबल में बड़े पद पर कार्यरत थे सिटी केबल को छोड़कर नागपुर स्थिति दूसरे MSO में कार्यरत है,पोलिस उनके ख़िलाफ़ भी कार्यवाही करेगी, अनुमान और शिकायतों के आधार पर अंदेशा है कि धोखाधड़ी की रक़म एक करोड़ रुपए से ज़्यादा हो सकती है, सूत्रों से पता चला है कि इस प्रकार की धोखाधड़ी विदर्भ के काटोल, परतवाडा, नागबीड, ब्रह्मपुरी, माजरी और कई अन्य जगह से की गयी है, अभी शिकायतकर्ता सामने आते जा रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment