TOC NEWS
कुचामन सिटी। गांव पदमपुरा में बुधवार दोपहर अपनी मां के पास खेत जा रही दो चचेरी बहनों को एक बाइक सवार ने लिफ्ट दी। दोनों ने बैठने से मना किया तो जबरदस्ती बाइक पर बैठाया। बाद में खेत के पास पहुंचने पर छोटी बहन को उतारकर 14 साल की किशोरी को बाइक पर ले गया। बाइक सवार युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसी हालत में छोड़कर भाग गया।
मासूम ने लहूलुहान हालत में खेत में पहुंचकर आपबीती अपनी मां को सुनाई। इस दौरान किशोरी अचेत हो गई तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जानकारी अनुसार पदमपुरा निवासी 14 वर्षीय मासूम अपनी 9 वर्षीय चचेरी बहन के साथ बुधवार दोपहर घर से अपनी मां के पास खेत जाने के लिए निकली इस दौरान काले रंग की बाइक पर आए युवक ने उन्हें रोका और खेत तक लिफ्ट देने की बात कही।
मना करने पर दोनों को जबरन बाइक पर बैठा लिया और खेत के पास छोटी बहन को उतारकर 14 वर्षीय किशोरी को अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया। बाद में, किशोरी अपनी मां के पास लहूलुहान स्थिति में पहुंची और रोते-रोते पूरी बात बताई।
इस दौरान बालिका अचेत हो गई तो उसे परिजनों के सहयोग से कुचामन के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। देर रात तक किशोरी को होश नहीं आया। घटना की जानकारी मिलने पर वृत्ताधिकारी विद्याप्रकाश, थानाधिकारी अमरा राम, उपनिरीक्षक सुमन पुलिस टीम के साथ पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने पदमपुरा गांव स्थित खेत पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

No comments:
Post a Comment