Toc News
चडीगड़ : फतेहाबाद के नामी उघोगपति राजकुमार जिंदल का बेटा संदीप जिंदल एक करोड़ से ज्यादा की नगदी सहीत पंजाब के सरगदलगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा गया. पुलिस ने राजकुमार के बेटे को फॉर्च्यूनर गाड़ी नम्बर HR 22 / 1121 में 1 करोड़ के 500-500 के नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इतने नोट मिले है कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा नोटो की गिनती अभी जारी है और अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद रकम 1 करोड़ से ज्यादा हो सकता है.
हरियाणा के फतेहाबाद में चेकिंग के दौरान जिंदल के बेटे संदीप समेत 2 लोग के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी में इतने नोट मिले कि पुलिस महकमा में हड़कप मच गई. पता चला है कि HR 22 K 1121 रजिस्ट्रेशन की यह गाड़ी फतेहाबाद के राजकुमार जिंदल के नाम पर है, जिसे चला रहे व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया है, पर जिंदल का बेटा संदीप भी गाड़ी में साथ ही था. हालांकि आपको बता दे कि राजकुमार जिंदल का फतेहाबाद की अनाज मंड़ी में आढ़त और राइस मिल का बड़ा कारोबार है , लेकिन नोटबंदी के चलते इतनी बड़ी मात्रा में 500 के नोट पकड़े जाना संदेह के घेरे में हैं, बहरहाल इनकम टैक्स और पुलिस दोनो ही विभागो की टीमों इस मामले की जांच में जुंटी है.
चडीगड़ : फतेहाबाद के नामी उघोगपति राजकुमार जिंदल का बेटा संदीप जिंदल एक करोड़ से ज्यादा की नगदी सहीत पंजाब के सरगदलगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा गया. पुलिस ने राजकुमार के बेटे को फॉर्च्यूनर गाड़ी नम्बर HR 22 / 1121 में 1 करोड़ के 500-500 के नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इतने नोट मिले है कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा नोटो की गिनती अभी जारी है और अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद रकम 1 करोड़ से ज्यादा हो सकता है.
हरियाणा के फतेहाबाद में चेकिंग के दौरान जिंदल के बेटे संदीप समेत 2 लोग के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी में इतने नोट मिले कि पुलिस महकमा में हड़कप मच गई. पता चला है कि HR 22 K 1121 रजिस्ट्रेशन की यह गाड़ी फतेहाबाद के राजकुमार जिंदल के नाम पर है, जिसे चला रहे व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया है, पर जिंदल का बेटा संदीप भी गाड़ी में साथ ही था. हालांकि आपको बता दे कि राजकुमार जिंदल का फतेहाबाद की अनाज मंड़ी में आढ़त और राइस मिल का बड़ा कारोबार है , लेकिन नोटबंदी के चलते इतनी बड़ी मात्रा में 500 के नोट पकड़े जाना संदेह के घेरे में हैं, बहरहाल इनकम टैक्स और पुलिस दोनो ही विभागो की टीमों इस मामले की जांच में जुंटी है.
No comments:
Post a Comment