कलेक्टर ने की समीक्षा, अधिकारियों को सौंपे दायित्व
TOC NEWS
नरसिंहपुर. प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण के निर्देशानुसार 4 दिसम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में गरीब कल्याण की योजनाओं पर जनजागरण तथा प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सामाजिक न्याय विभाग की कल्याणकारी योजनाओं समेत अन्य विभागों की योजनाओं के हितग्राहियों को और जिन्हें भविष्य में लाभ प्रदान किया जाना है, उनको आमंत्रित किया गया है।
इस सिलसिले में कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले ने जनजागरण तथा प्रशिक्षण सम्मेलन भोपाल में जिले से भेजे जाने वाले चयनित हितग्राहियों की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा की। हितग्राहियों को सम्मेलन में सुरक्षित ले जाने व वापस लाने के साथ- साथ भोजन, नास्ता, ठहरने, पेयजल, स्वास्थ्य आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थायें करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
नरसिंहपुर. प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण के निर्देशानुसार 4 दिसम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में गरीब कल्याण की योजनाओं पर जनजागरण तथा प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सामाजिक न्याय विभाग की कल्याणकारी योजनाओं समेत अन्य विभागों की योजनाओं के हितग्राहियों को और जिन्हें भविष्य में लाभ प्रदान किया जाना है, उनको आमंत्रित किया गया है।
इस सिलसिले में कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले ने जनजागरण तथा प्रशिक्षण सम्मेलन भोपाल में जिले से भेजे जाने वाले चयनित हितग्राहियों की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा की। हितग्राहियों को सम्मेलन में सुरक्षित ले जाने व वापस लाने के साथ- साथ भोजन, नास्ता, ठहरने, पेयजल, स्वास्थ्य आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थायें करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
साधिकार अभियान की समीक्षा
इस बैठक के पहले उन्होंने साधिकार अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि साधिकार अभियान के तहत चयनित किये गये हितग्राहियों का सत्यापन और उन्हें विभिन्न योजनाओं में लाभ देने की कार्रवाई एक सप्ताह में की जाये। कलेक्टर ने विभागवार अधिकारियों से साधिकार अभियान के तहत चयनित किये गये हितग्राहियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने दीनदयाल वनांचल सेवा के अंतर्गत सुदूर वन क्षेत्र के आसपास के निवासियों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग समन्वय पूर्वक कार्य करें। वन क्षेत्र के लोगों को शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायें। वन क्षेत्र के बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग कार्य योजना बनाकर कार्य करे। वन क्षेत्र में पदस्थ महिला वन रक्षकों को एक सप्ताह का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता संबंधी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाये। जिससे वे वन क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की योजनाओं को लागू करने में सहयोगी बन सके।
कैशलैस ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित किया जाये
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कैशलैस ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक बनाने के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर लगाये जायें। इस कार्य में एल.डी.एम., महाविद्यालय के प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। महाविद्यलयीन एवं प्लस टू के विद्यार्थियों को शिविर लगाकर कैशलैस ट्रांजेक्शन के संबंध में जानकारी दी जाये। इस अभियान से युवाओं को जोड़ा जाये। कैशलैस ट्रांजेक्शन के विभिन्न तरीके बताये जायें। आधार लिंकेज पर फोकस किया जावे।
जन- धन खाताधारक बैंक से रूपे कार्ड प्राप्त करें
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री जन- धन खाता के अंतर्गत जिन खाताधारकों को रूपे कार्ड अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं, वे संबंधित बैंक शाखा में सम्पर्क कर अपने रूपे कार्ड प्राप्त कर लेंवे। इसी तरह जिनको रूपे कार्ड प्राप्त हो गये हैं और वे डीएक्टीवेट हो गये हैं, उन्हें एक्टीवेट करा लें।बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रतिभा पाल, वन मंडलाधिकारी श्री एन.के. सनोड़िया, एस.डी.एम. श्री डी.एस. तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्री ए.के. झा, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment