TOC news
सुप्रीम कोर्ट में व्यापमं घोटाले का केस बंद हो गया है। गुरुवार को सुनवाई करते हुए SC ने व्यापमं घोटाले के ट्रायल की मॉनिटरिंग करने से मना कर दिया। सुनवाई के दौरान CBI ने SC को बताया कि कम्प्यूटर की हार्डडिस्क से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। SC ने CBI को इस मामले की जांच अगले तीन महीने में करने के निर्देश दिए हैं।
हार्डडिस्क से नहीं हुई छेड़छाड़
CBI ने SC को बताया..
- उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में पेन ड्राइव में मौजूद साक्ष्य मिटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई हुई।
- इस पेन ड्राइव में मौजूद डेटा के आधार पर व्यापमं घोटाले में एक के बाद एक कई आरोपी बनाए गए। व्यापमं के सीनियर सिस्टम एनालिस्ट रहे नितिन महिन्द्रा की गिरफ्तारी के बाद STF ने उसके कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क ज़ब्त की थी।
- इंदौर के साइबर एक्सपर्ट प्रशांत पांडे ने इसके साथ छेड़छाड़ की बात कही थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हैदराबाद की ट्रुथ लैब से इसकी जांच कराई गई थी।
*क्या है व्यापमं घोटाला*
-व्यापमं घोटाले में सरकारी नौकरी में 1000 फर्जी भर्तियां और मेडिकल कॉलेज में 514 फर्जी भर्तियों का शक है।
-व्यापमं घोटाले का खुलासा 2013 में तब हुआ, जब पुलिस ने एमबीबीएस की भर्ती परीक्षा में बैठे कुछ फर्जी छात्रों को गिरफ्तार किया, ये छात्र दूसरे छात्रों के नाम पर परीक्षा दे रहे थे।
-छात्रों से पूछताछ के दौरान डॉ. जगदीश सागर का नाम सामने आया, सागर को पीएमटी घोटाले का सरगना बताया गया। जगदीश सागर पर आरोप है कि वो पैसे लेकर फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेजों में छात्रों का एडमिशन करवाता था।
TOC NEWS को हर जिले, तहसील में रिपोर्टर, संवाददाता की आवश्यकता हैं रिपोर्टर, संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें : -
9893221036 , 9009844445
No comments:
Post a Comment