मध्य प्रदेश के सागर जिले में दुकान मालिक की बेटियों को धमकाए जाने वाला वीडियो वायरल होने पर कोतवाली थाने के प्रभारी नवल आर्य को गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
दुकान मालिक राजेश दोगरे ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए गुरुवार की दोपहर में एक वीडियो जारी किया, जिसमें कोतवाली थाने के प्रभारी नवल आर्य उनकी बेटियों को धमका रहे हैं. इस वीडियो में आर्य अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आए.
वायरल हुए वीडियो में नवल आर्य दोनों लड़कियों को उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं. वहीं लड़कियों से यह भी कह रहे हैं कि उनके पिता के हाथ-पैर तोड़ देंगे. यह वीडियो पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देर शाम को प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने आर्य को निलंबित करने का ऐलान कर दिया.
दोगरे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी दुकान का 35 लाख रुपये में बेचने का वर्ष 2008 में अनुबंध किया था. उन्हें बयाना (पेशगी) के तौर पर 15 लाख रुपये दिए गए, शेष राशि का भुगतान नहीं किया तो उन्होंने बयाना की राशि को किराया मान लिया.
दोगरे का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी दुकान पर कब्जा करना चाहा तो खरीदने का अनुबंध करने वाले समैया परिवार की महिला ने उनके बेटे के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करा दी.
इसके बाद दोगरे की दो बेटियों ने फिर दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया तो थाना प्रभारी आर्य ने मौके पर पहुंचकर, उन्हें उठा ले जाने की धमकी दी. इसी वीडियो को उन्होंने गुरुवार को जारी किया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद गृहमंत्री ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की.
No comments:
Post a Comment