मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा युवाओं से अपने पूर्व स्कूल को बेहतर बनाने की अपील
TOC NEWS
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से अपने पूर्व विद्यालय को बेहतर बनाने में सहभागी बनने का आव्हान किया है। युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिये शीघ्र ही एक और कार्यक्रम बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी अपने स्कूल को ठीक करने, उसकी देख-रेख और पढ़ाने के लिए माह में यदि एक दिन का भी समय निकाल सकें तो वे इस अभियान से अवश्य जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के सभी युवाओं का आव्हान किया कि राज्य सरकार के इस प्रयास में वे साथी बनकर अपने पूर्व स्कूल को बेहतर बनाये। उन्होंने कहा कि सरकार अभियान को जन-सहभागिता से सफल बनाना चाहती है। आज ‘मिल-बाँचें मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में लगभग दो लाख लोगों ने जुड़कर उसे सफल बनाने का प्रयास किया है। शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का अभियान एक जन-अभियान बन सकता है। राज्य सरकार इस दिशा में प्रयास करेंगी।
No comments:
Post a Comment